जहरीली शराब पीने से दो मृत, पांच की हालत नाजुक

जहरीली शराब पीने से दो मृत, पांच की हालत नाजुक
पुलिस ने छापा मार कार्रवाई शुरू की

डिजिटल डेस्क, मोर्शी (अमरावती)। तहसील के घनी आबादी वाले आदिवासी गांव तरोडा धनोरा में अवैध देशी शराब पीने से 2 लोगों की मौत हो गई। मृतक जंगलू टेकाम और मायाराम धुर्वे के अलावा जहरीली शराब से 5 लोगों की हालत बिगड़ गई। हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें उपजिला अस्पताल से रेफर कर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। घटना के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। देशी शराब स्थानीय तौर पर बनने के साथ ही मध्यप्रदेश से लाने की आशंका है। हैरानी की बात यह है कि दो लोगों की मृत्यु के बाद आबकारी विभाग हरकत में आया और मोर्शी में कुछ जगह छापा मार कार्रवाई शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार तरोडा धनोरा भिवकुंडी मोर्शी से सिर्फ 5 किमी. दूर ग्राम पंचायत तरोड़ा धनोरा में स्थित है। 19 जुलाई की रात कुछ महिला-पुरुषों जंगलू टेकाम (62), मायाराम धुर्वे (67), सीताराम शेषराव परतेती (37), सुंडा मायाराम धुर्वे (65), सिंधु धुर्वे (45), सुमेलाल श्यामू कुमरे (40, सभी तरोडा निवासी), धनोरा के सुखदेव जीवता उईके (42) ने अवैध देशी शराब पी और कुछ समय बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। उन्हें उल्टी होने लगी । उन्हें एम्बुलेंस द्वारा उप-जिला अस्पताल मोर्शी में भर्ती करवाया गया। अस्पताल में मायाराम धुर्वे (67) तथा जंगलू टेकाम (62) को डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, उप जिला अस्पताल में तबीयत ज्यादा बिगड़ने से सीताराम, सुंडा, सिंधु, सुमेलाल और सुखदेव को अमरावती के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। दो महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार होने पर उनकी अस्पताल से छुट्‌टी कर दी गई।

पुलिस अधीक्षक बारगल पहुंचे मौके पर : घटना की सूचना मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अविनाश बारगल, उपविभागीय पुलिस अधिकारी नीलेश पांडे ने घटनास्थल का दौरा किया। घटना की गंभीरता को देखकर मध्यप्रदेश में आठनेर पुलिस, महाराष्ट्र पुलिस जिलास्तरीय आरसीबी दस्ता, दंगा नियंत्रण दस्ता और स्थानीय अपराध जांच शाखा के दस्ते को मौके पर तैनात किया है। शराब बेचने वाले क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया।

महिला आरोपी को किया गिरफ्तार : मध्यप्रदेश की सीमा मोर्शी से कुछ किलोमीटर की दूरी पर है और मध्यप्रदेश की सीमा में पहाड़ियों और उगी झाड़ियों से अवैध शराब बनाने का काम बड़े पैमाने पर होता है। पुलिस जांच के अनुसार मृतक मायाराम धुर्वे तरोड़ा शराब लेकर आया था तथा शराब पीने से उसकी तबीयत खराब होने पर भी चंद्रकला टेकाम ने शराब अन्य लोगों को भी दी। उसके खिलाफ भादंवि की धारा 304, 328, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया। चंद्रकला टेकाम को मोर्शी पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि दूसरे आरोपी मायाराम धुर्वे की इलाज के दौरान मौत हो गई।

Created On :   21 July 2023 3:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story