- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- सहकार से होगी देश में बड़ी क्रांति
सहकार से होगी देश में बड़ी क्रांति

डिजिटल डेस्क, अमरावती। केंद्रीय सहकार मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में बहुराज्य सहकारी सोसायटी संशोधन विधेयक रखा। विधेयक पर सांसद व प्रतोद डॉ. अनिल बोंडे ने 11 मिनट में अपने विचार रखकर बताया कि विधेयक के माध्यम से देशभर में सहकार में क्रांति आएगी। एक परिवार तक सीमित यह क्षेत्र अब समृद्धि लाएगा। जिससे गरीब नागरिकों काे लाभ होगा और ग्रामीण क्षेत्रों को मजबूती देने आवश्यक उपाय करने की बात कह कर डॉ. अनिल बोंडे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सहकार मंत्री अमित शाह का अभिनंदन किया।
संसद के मानसून सत्र में काफी महत्वपूर्ण बहुराज्य सहकारी सोसायटी (संशोधन विधेयक) राज्यसभा में सहकार मंत्री अमित शाह ने रखा। विधेयक पर राज्यसभा के प्रतोद सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने सर्वाधिक 11 मिनट 20 सेकंड विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि सहकार क्षेत्र भारत की आत्मा है। ग्रामीण नागरिकों की उन्नति के लिए सहकार को मजबूती देना महत्वपूर्ण होने से प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात जैसे महत्वपूर्ण सहकार की भूमि के अमित शाह के पास विभाग की जिम्मेदारी देकर स्वतंत्र मंत्रालय स्थापित किया। सहकार के माध्यम से खेती को बढ़ावा देना, आवश्यक प्रमाण में पानी की सुविधा उपलब्ध कर देना, ग्रामीण क्षेत्र के गरीब किसान, पशु पालक, मजदूर, मत्स्यपालक आदि का के बारे में विचार व्यक्त किए। प्रधानमंत्री मोदी ने सहकार से समृद्धि का नारा देकर अमृतकाल में सहकार को मजबूती प्रदान करने महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
Created On :   2 Aug 2023 10:46 AM IST