योजना: मछुआराें को योजनाओं का लाभ देने विशेष मुहिम

मछुआराें को योजनाओं का लाभ देने विशेष मुहिम
सहायक आयुक्त ने मछुआरों को लाभ लेने का किया आह्वान

डिजिटल डेस्क, अमरावती। जिले के मछुआराें के लिए सरकार द्वारा विविध योजनाएं अमल में लाई जाती है। इन योजनाओं का लाभ देने के लिए सहायक आयुक्त मत्स्य व्यवसाय विभाग द्वारा विशेष मुहिम अमल में लाई जा रही है। इस मुहिम का मछुआरों को लाभ लेने का आह्वान मत्स्य व्यवसाय के सहायक आयुक्त सु.रा. भारती ने किया।

किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत मत्स्य किसानों को मत्स्य व्यवसाय के लिए जैसे मत्स्य बीज,सहायक आयुक्तसहायक आयुक्त मत्स्य खाद्य, जाल आदि खरीदी के लिए बैंक द्वारा कम ब्याज दर पर कर्ज उपलब्ध कर दिया जाता है तथा दुर्घटना बीमा योजना से मछुआरों का नि:शुल्क बीमा निकाला जाता है। इस योजना में मछुआरों की दुर्घटना में मृत्यु अथवा कायम रूप से विकलांग होने पर उनके वारिस को 5 लाख रुपए और कायम विकलांग होने पर 2 लाख 50 हजार रुपए तथा जख्मी को अस्पताल में भर्ती करने पर 25 हजार रुपए आर्थिक मदद की जाती है। ई-श्रम कार्ड योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के सभी पंजीकृत मछुआरों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ दिया जाता है। इस तरह की विविध योजनाओं का लाभ लेने मछुआरों ने सहायक आयुक्त मत्स्य व्यवसाय कार्यालय केशव कालोनी, विद्याभारती कालेज के पास अमरावती में आवेदन कर योजना का लाभ लेने का आह्वान किया है। आवेदन करते समय आंधार कार्ड्र दो पासपोर्ट फोटो, तालाब में मत्स्यमारी कर रहे हो तो संस्था का तालाब ठेका आदेश, संस्था का सदस्य प्रमाणपत्र, व्यक्तिगत व्यवसाय करने बाबत ग्रापं प्रमाणपत्र साथ लाना जरूरी है।

Created On :   15 Dec 2023 6:08 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story