बीच सड़क पर प्लास्टिक की बैग में मिला विस्फोटक

बीच सड़क पर प्लास्टिक की बैग में मिला विस्फोटक
पुलिस कंट्रोल रूम का वाहन के साथ ही फ्रेजरपुरा थाने का डीबी दल पहुंचा

डिजिटल डेस्क, अमरावती । शहर के एक्सप्रेस हाईवे से सटे वडाली - विश्वविद्यालय मार्ग पर बीच सड़क पर एक प्लास्टिक बैग मिला। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस कंट्रोल रूम से संपर्क किया। प्लास्टिक बैग में विस्फोटक मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पुलिस कंट्रोल रूम का वाहन पहुंचने के साथ ही फ्रेजरपुरा थाने का डीबी दल पहुंचा। मामला गंभीर होने से पुलिस निरीक्षक गोरखनाथ जाधव व एसीपी प्रशांत राजे पहुंचे। साथ ही बम निरोधक दल और श्वान पथक ने मौके पर पहुंचकर विस्फोटक की जांच की। विस्फोटक को मैंगनीज बताया गया और उसकी मात्रा 2.27 किलो बताई गई। बैग पर घातक विस्फोटक लिखा था। विस्फोटक के बैग पर नागपुर की एक कंपनी का नाम लिखा है। पुलिस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह वडाली-विश्वविद्यालय रोड पर स्थानीय नागरिक घूम रहे थे तभी उन्हें सड़क पर एक प्लास्टिक का बैग मिला। बैग अज्ञात वाहन गुजरने से फट गया था और विस्फोटक सड़क पर फैल गया। नागरिकों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। बैग पर विस्फोटक लिखा होने से उन्होंने बम निरोधक दल और श्वान पथक को बुलाया। साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। मौके पर एसीपी प्रशांत राजे और पुलिस निरीक्षक गोरखनाथ जाधव ने पहुंचकर परिस्थिति का जायजा लिया। बम निरोधक दल विस्फोटक को उठाकर ले गई। लापरवाह तरीके से विस्फोटक का परिवहन करने के मामले में पुलिस जांच के बाद मामला दर्ज कर सकती है। वहीं, नागपुर की कंपनी से पता किया जाएगा कि यह विस्फोटक कौन लेकर जा रहा था।

Created On :   19 July 2023 12:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story