- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- वंदे मातरम के विरोध होने पर क्यों...
वंदे मातरम के विरोध होने पर क्यों मौन थीं ठाकुर
डिजिटल डेस्क, अमरावती । महापुरुषों और देश के विषयों पर बोलने वाली पूर्व पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर विधानसभा में अबू आजमी के वंदे मातरम का विरोध करते समय क्यों मौन थीं ? यह सवाल भाजपा के प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी ने पूछा। उन्होंने कहा कि विधायक ठाकुर से सवाल पूछने पर कांग्रेसियों ने उन पर और सांसद डॉ. अनिल बोंडे पर प्रेस कांफ्रेंस लेकर आरोप लगाए। कांग्रेस के युवा कार्यकर्ता यदि मुझे धनाढ्य समझते हैं तो मैं उनका आभार मानता हूं।
विधायक ठाकुर की ईडी से जांच करवाएं : भाजपा के तिवसा विधानसभा चुनाव प्रमुख राजेश वानखेडे ने तिवसा विधायक एड. यशोमति ठाकुर की सोफिया बिजली निर्मिति प्रकल्स से विविध विकास कार्यों से करोड़ों रुपए जमा करने पर ईडी से जांच करवाने की मांग की।
मुझे मारने की धमकी देने वाले दाभोलकर के असली हत्यारे : ठाकुर : अमरावती महात्मा गांधी, ज्योतिबा फुले पर अापत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कथित गुरुजी मनोहर कुलकर्णी ऊर्फ संभाजी भिड़े की गिरफ्तारी की मांग करने पर मुझे धमकी दी। इससे स्पष्ट हो रहा है कि मुझे धमकी देने वाले ही दाभोलकर के हत्यारे हैं। यह आरोप विधायक एड. यशोमती ठाकुर ने लगाए हैं।
Created On :   4 Aug 2023 11:35 AM IST