- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- वनविभाग की ऑनलाइन परीक्षा , नकलची...
वनविभाग की ऑनलाइन परीक्षा , नकलची के पास मिले दो मोबाइल

By - Bhaskar Hindi |11 Aug 2023 12:32 PM IST
परीक्षा अधिकारी की शिकायत पर बडनेरा थाने में मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क, अमरावती। वनविभाग में वनरक्षक पद के लिए ऑनलाइन परीक्षा ली गई। जिसमें राज्य के विविध जिले से छात्र सहभागी हुए थे। लेकिन सिपना कॉलेज के परीक्षा केंद्र पर औरंगाबाद का युवराज केशरसिंह राजपूत (20) नकल करते रंगेहाथ पकड़ा गया। जिसके पास से दो मोबाइल व एक माइक्रो इयर फोन जब्त किया है। महिला अधिकारी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ बडनेरा थाने में मामला दर्ज कर लिया है। बडनेरा थाना क्षेत्र के सिपना कॉलेज पर वनरक्षक पद के लिए ऑनलाइन परीक्षा बुधवार को ली गई।
ि
जसमें राज्य के विविध क्षेत्र से 300 से अधिक छात्र आए थे। परीक्षा शुरु होने के कुछ देर बाद मौके पर मौजूद परीक्षा केंद्र के अधिकारियों को औरंगाबाद से आए युवराज केशरसिंह राजपूत पर संदेह होने लगा। तब अधिकारियों ने युवराज राजपूत की तलाशी ली। जिसके बाद युवराज के नकलची का पर्दाफाश हुआ। पैर के चप्पल में गड्ढा कर मोबाइल रखा था। वहीं शर्ट के भीतर बनियान को दूसरा मोबाइल लगाया था और कान में छोटासा माइक्रो इअर फोन लगाया था। जिससे बाहर के लोगों से संपर्क कर ऑनलाइन परीक्षा में नकल कर रहा था। इसकी जानकारी वनविभाग की वनक्षेत्रपाल विजया पुरूषाेत्तम ठाकरे को दी गई। मामला बडनेरा थाने में पहंुचा। विजया ठाकरे की शिकायत पर बडनेरा पुलिस ने आरोपी युवराज राजपूत के खिलाफ धारा 188 के तहत राज्य परीक्षा में होनेवाले नकल के तहत मामला दर्ज किया है।
Created On :   11 Aug 2023 12:32 PM IST
Tags
Next Story