Bhandara News: भंडारा में पकड़े जाने के भय से छत से कूदकर चोर पैर तुड़वा बैठा

भंडारा में पकड़े जाने के भय से छत से कूदकर चोर पैर तुड़वा बैठा
  • विदर्भ हाउसिंग कॉलोनी में हुई घटना
  • चोर इमारत के पीछे के रास्ते से अंदर घुसा

‌Bhandara News चोरी के इरादे से घर में घुसा चोर पकड़े जाने के डर से एक ऊंची इमारत से कार पर कूद गया। इसमें उसका पैर टूट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना गुरुवार 4 सितंबर की सुबह करीब 6.30 से 7 बजे के बीच विदर्भ हाउसिंग कॉलोनी इलाके में हुई। चोर का नाम बोरगांव / पहेला ग्राम निवासी रामलाल भोयर बताया गया है।

विदर्भ हाउसिंग कॉलोनी के संजय झेलकर की बहुमंजिला इमारत में कई निजी कार्यालय हैं। यह चोर इमारत के पीछे के रास्ते से अंदर घुसने का अनुमान लगाया जा रहा है। जब परिवार की नींद खुली तो रामलाल के पास भागने के अलावा कोई चारा नहीं बचा। घर का चैनल गेट आगे से बंद होने के कारण उसके पास बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं था। इसलिए वह इस बहुमंजिला इमारत की एक मंजिल से नीचे उतर गया और नीचे की मंजिल पर चला गया।

लोगों के हाथों पकड़े जाने पर बुरी तरह पीटे जाने के डर से वह इमारत की पहली मंजिल से टी-स्टॉल व्यवसायी की नीचे खड़ी आयटेन कार पर कूद गया। कार पर कूदते ही उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर गया। जिससे उसका पैर टूट गया और उसे गंभीर चोटें आईं। कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। तब घायल व्यक्ति डर के मारे कार के नीचे घुस गया। लोगों ने पूछताछ की तो सच्चाई सामने आई। इस बीच घटना की सूचना भंडारा पुलिस को दी गई। पुलिस ने उसे कार के नीचे से निकालकर जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया। चोरी करने के लिए आया चोर पैर भी तुड़वा गया। इस घटना की इलाके में चर्चा रही।


Created On :   5 Sept 2025 1:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story