Bhandara News: भंडारा में प्रेमिका के पुराने फोटो वायरल करने वाला युवक गिरफ्तार

भंडारा में प्रेमिका के पुराने फोटो वायरल करने वाला युवक गिरफ्तार
  • जवाहर नगर पुलिस ने की कार्रवाई
  • बार -बार धमकी देता था आरोपी

‌Bhandara News युवक ने पुराने प्रेम संबंध के चलते युवती के फोटो एवं वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। इस घटना की जानकारी युवती ने माता- पिता को दी। शिकायतकर्ता की शिकायत पर जवाहरनगर पुलिस मंगलवार, 22 जुलाई को जवाहनगर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया। आरोपी युवक का नाम जवाहरनगर के टाइप टू क्वार्टर निवासी सयंम स्वर्णशेखर मेश्राम (21) है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आयुध निर्माण क्वार्टर निवासी संयम स्वर्णशेखर मेश्राम (21) का दो वर्ष से पड़ोस में रहने वाली युवती से प्रेम शुरू था। युवती के पुराने फोटो एवं वीडियो वायरल की बात कहकर युवक उसे बार-बार प्रताड़ित करता था। इस बात की जानकारी युवती ने माता- पिता को दी। युवती की शिकायत पर जवाहरनगर पुलिस थाने में युवक संयम मेश्राम पर धारा 64 (ए), 78, (351) (2) (3) अंतर्गत अपराध दर्ज किया गया। आरोपी युवक को मंगलवार, 22 जुलाई की रात गिरफ्तार किया गया। आगे की जांच जवाहरनगर पुलिस थाने के प्रदीप चुटे कर रहे हैं।

नौकरी दिलवाने के नाम पर सात लाख रुपए की ठगी : नौकरी लगाने के नाम पर सात लाख रुपयों की ठगी करने का मामला सामने आया। इसे लेकर पुलिस ने भंडारा के गौतम बुद्ध वार्ड निवासी आकाश लवकुमार सिंह (34) की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों में सातारा जिले के कराड़ तहसील के कोरेगांव निवासी सागर हिंदुराव पाटील (33) और निखिल पाटील का समावेश हैं। आरोपियों ने शिकायतकर्ता आकाश सिंह (34) को 23 अक्टूबर को स्थायी अथवा अस्थायी नौकरी लगाने का झांसा दिया था। दोनों ने नौकरी लगाने के लिए सात लाख रुपए मांगे। जिसके बाद आकाश ने आईसीटी शिक्षक संघ संगठन के सदस्यों से चंदा इकट्‌ठा कर नौकरी के लिए सात लाख रुपए दिए। लेकिन सागर पाटील और निखिल पाटील ने नौकरी नहीं लगाकर दी।

अपने साथ ठगी होने की भनक लगी तो इसे लेकर भंडारा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई । इसे लेकर पुलिस ने सागर तथा निखिल के खिलाफ धारा 316 (2), 318 (4), 3 (5) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक फरताडे कर रहे हंै।

Created On :   25 July 2025 3:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story