- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- विधायक भोंडेकर बीडीसीसी बैंक चुनाव...
Bhandara News: विधायक भोंडेकर बीडीसीसी बैंक चुनाव में रहेंगे युति के साथ, नई आघाड़ी खत्म

- पहले दुग्ध संघ के चुनाव में कांग्रेस के साथ खड़े थे
- भोंडेकर ने युति धर्म का पालन करने का फैसला लिया
Bhandara News जिला दुग्ध संघ के हाल ही में हुए चुनाव में महायुति के बीच फूट देखी गई थी। विधायक नरेंद्र भोंडेकर ने कांग्रेस का साथ देते हुए विधायक नाना पटोले के साथ मिलकर दुग्ध संघ का चुनाव लड़ा। लेकिन अब 27 जुलाई को होने जा रहे बीडीसीसी बैंक के चुनाव में भोंडेकर ने युति धर्म का पालन करने का फैसला लिया है। अब भाजपा, शिवसेना (शिंदे) तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस यह तीन दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे। ऐसे में नई आघाड़ी कुछ दिनों में ही खत्म हो गई। जिले के दुग्ध संघ के चुनाव दौरान कांग्रेस नेता नाना पटोले तथा शिवसेना शिंदे गुट के नेता विधायक नरेंद्र भोंडेकर को साथ देखा गया। अब 27 जुलाई को होने वाले भंडारा जिला मध्यवर्ती बैंक के चुनाव में भोंडेकर ने महायुति के मित्र पक्षों को साथ देने का फैसला लिया है। अब सांसद प्रफुल पटेल, विधायक परिणय फुके, विधायक नरेंद्र भोंडेकर के मार्गदर्शन में महायुति पुरस्कृत सहकार पैनल के नेतृत्व में चुनाव होंगे। जिससे कांग्रेस समर्थित पैनल के सामने महायुति के सहकार पैनल की चुनौती रहेगी।
215 में से 46 उम्मीदवार मैदान में : बीडीसीसी बैंक के चुनाव में नामांकन पीछे लेने के दिन 215 में से केवल 46 उम्मीदवार मैदान में बचे है। वर्तमान बैंक अध्यक्ष सुनील फुंडे के सामने सांसद डॉ. प्रशांत पडोले ने चुनौती दी है।
बैंक ने 35 करोड़ 70 लाख का मुनाफा कमाया : फुंडे :बीडीसीसी बैंक के अध्यक्ष सुनील फुंडे ने मंगलवार को पत्र परिषद में बताया कि इस बार महायुति के तीन प्रमुख पक्ष भाजपा, शिवसेना व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित) मिलकर सहकार पैनल के माध्यम से चुनाव लड़ रहे हैं। 35 करोड़ 70 लाख का मुनाफा कमाया है। एनपीए घटकर चार प्रतिशत रह गया है। कृषि से लेकर सभी क्षेत्र में बैंक आगे हैं। ऐसे में सुनील फुंडे ने विश्वास जताया कि उनके पैनल के सभी 21 उम्मीदवार विजयी होंगे। उन्होंने पैनल के उम्मीदवारों को जिताने का आह्वान किया। पत्र परिषद में राष्ट्रवादी कांग्रेस जिलाध्यक्ष नाना पंचबुद्धे, विधायक राजू कारेमोरे, पूर्व विधायक राजू जैन, बीडीसीसी बैंक के अध्यक्ष सुनील फुंडे, धनंजय दलाल, भाजपा के जिलाध्यक्ष आशु गोंडाने, प्रदीप पडोले, शिवसेना नेता अनिल गायधने उपस्थित थे।
Created On :   16 July 2025 2:45 PM IST