- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- शव पर कफन लपेटने कर्मचारी ने मृतक...
Bhandara News: शव पर कफन लपेटने कर्मचारी ने मृतक के परिजनों से मांगे 2500 रुपए

- तुमसर उपजिला अस्पताल के कर्मचारी की संवेदनहीनता
- संबंधित कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
Bhandara News फांसी पर लटके युवक के शव विच्छेदन के बाद शव को लपेटने के लिए तुमसर के उप जिला अस्पताल में 2,500 रुपये मांगे गए। इसके बाद गरीब परिवार के परिजनों ने मृतक के शव को लपेटा। पीड़ित परिवार के पास उतने पैसे नहीं थे। कर्मचारी की इस संवेदनहीनता को लेकर मृतक के परिजनों ने नाराजगी जतायी है। जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने संबधित कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस दिया है।तुमसर तहसील के आंबागढ़ निवासी संकेत कोकुडे (22) नामक युवक ने आंबागढ़ क्षेत्र के बंदर जीरा के पास जंगल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए तुमसर उपजिला अस्पताल लाया गया।
मृतक के परिजनों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कर्मचारी ने शव विच्छेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव को लपेटने के बदले सीधे पैसे की मांग की। गंभीर हालत में परिजनों से इस तरह की आर्थिक मांग ने उन्हें मानसिक रूप से परेशान कर दिया। अस्पताल प्रशासन के नियमों के अनुसार, आमतौर पर शव विच्छेदन और उसके बाद की सभी प्रक्रियाएं निःशुल्क होती हैं। लेकिन इस तरह से पैसे मांगना अनैतिक और गंभीर है। इस मामले ने अस्पताल प्रशासन और कर्मचारियों पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। संबंधित परिवार ने इस घटना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की तैयारी की है। । स्वास्थ्य विभाग से जांच के बाद संबंधित कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है।
पहले भी ऐसे मामले आ चुके हैं सामने : बताया जा रहा है कि तुमसर उप-जिला अस्पताल में पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। इसलिए, अगर इस मामले की गहन जांच नहीं की गई और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो स्वास्थ्य व्यवस्था पर जनता का भरोसा और भी कम हो जाएगा।
जांच समिति गठित : संबंधित कर्मचारी ने तुमसर उपजिला अस्पताल में जिस युवक के शव का शव विच्छेदन किया उनके परिजनों से पैसे मांगे थे। कपड़े लाने में समय लग गया, इसलिए परिजन शव को कपड़े में लपेटने लगे। तब तक कर्मचारी वहां पहंुच गया और बाद में उसने शव को कपड़े में लपेटा। अस्पताल प्रशासन ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया है। संबंधित कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और एक जांच समिति गठित की है। समिति की रिपोर्ट के बाद ही हम इस पर कोई प्रतिक्रिया दे सकेंगे। -डॉ. नितीन मिसुरकर, अधीक्षक, सुभाषचंद्र बोस उप-जिला अस्पताल, तुमसर
Created On :   19 July 2025 4:17 PM IST