भंडारा: संत गाडगेबाबा ग्राम स्वच्छता अभियान में पंचायत समिति को मिला 26 लाख का पुरस्कार

संत गाडगेबाबा ग्राम स्वच्छता अभियान में पंचायत समिति को मिला 26 लाख का पुरस्कार
  • भंडारा पंचायत समिति को मिला 26 लाख का पुरस्कार
  • गांव को स्वच्छ रखने का संकल्प लें - बिदरी

डिजिटल डेस्क, भंडारा। संत गाडगेबाबा ग्राम स्वच्छता अभियान के तहत नागपुर विभाग के प्रत्येक गांव को स्वच्छ करने का मूलमंत्र लेकर गांव-गांव स्वच्छ करें,ऐसा आह्वान विभागीय आयुक्त विजयालक्ष्मी बिदरी ने 5 फरवरी को किया। वे नागपुर के वनामति सभागृह में आयोजित यशवंत पंचायतराज अभियान अंतर्गत राज्य व विभागीय स्तर पर उत्कृष्ट पंचायत समितियों को पुरस्कार प्रदान समारोह में बोल रहीं थीं। राज्यस्तरीय एवं विभाग में उत्कृष्ट भंडारा पंचायत समिति को 26 लाख रुपए का पुरस्कार प्रदान किया गया।

इस समय वनामती के संचालक डा. मिताली सेठी,विकास उपायुक्त कमलकिशोर फुटाणे, उपायुक्त विवेक इलमे, भंडारा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी समीर कुर्तकोटी, विस्तार अधिकारी छत्रपाल पटले की उपस्थिति रही।

यशवंत पंचायत राज अभियान वर्ष 2020-21 का राज्यस्तरीय तृतीय पुरस्कार नकद राशि 26 लाख एवं प्रमाणपत्र पंचायत समिति भंडारा को प्राप्त हुआ। संत गाडगेबाबा ग्रामस्वच्छता अभियान वर्ष 2020-21 विभागस्तर पर प्रथम पुरस्कार भंडारा जिले के साकोली तहसील के ग्रामपंचायत खैरी (वलमाझरी) को प्राप्त हुआ। संत गाडगेबाबा ग्राम स्वच्छता अभियान वर्ष 2019-20 अंतर्गत राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज स्वच्छ ग्राम स्पर्धा का द्वितीय पुरस्कार ग्रामपंचायत मोहाड़ी पंचायत समिति के तहत सीतेपार ग्राम को दिया गया।

इस समय यशवंत पंचायत राज अभियान अंर्तगत वर्ष 2019-20 उत्कृष्ट कार्य करने वाले पंचायत समिति भंडारा के ग्रामसेवक जयंत गडपायले का सत्कार विभागीय आयुक्त विजयालक्ष्मी बिदरी के हाथों किया गया। कार्यक्रम की प्रस्तावना उपायुक्त कमलकिशोर फुटाणे ने रखी। संचालन दिनेश मासोदकर,आभार उपायुक्त विवेक इलमे ने व्यक्त किया।


Created On :   6 Feb 2024 10:05 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story