- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- जंगल से सटे गांव में बाघ के हमले...
Chandrapur News: जंगल से सटे गांव में बाघ के हमले में युवक की गई जान

- पिपंलखुट नियत क्षेत्र में हुई घटना
- शौच के लिए गया था युवक
Chandrapur News चिचपल्ली वनपरिक्षेत्र अंतर्गत पिपंलखुट नियत क्षेत्र के कक्ष क्र. 1005 में शौच को गये एक युवक पर बाघ ने हमला किया, जिसमें उसकी मौत हो गई। शुक्रवार की सुबह युवक की तलाश करने पहुंची टीम को उसका शव मिला है। जिसकी शिनाख्त मृतक पिंपलखुट निवासी दिवाकर जुमनाके के तौर पर की गई है। जिले में जनवरी से अब तक 13 लोग हो बाघ का शिकार हो चुके है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चिचपल्ली के समीप स्थित पिंपलखुट गांव में 1 मई को गांव में कार्यक्रम था। इसलिए सारा गांव उसमें शामिल हुआ था।
शामिल होने के बाद रात लगभग 10.30 बजे गांव निवासी दिवाकर बाबुराव जुमनाके (30) शौच को गया था तो वहां दबिश देकर बैठे बाघ ने उस पर हमला कर दिया। जिसमें दिवाकर की मृत्यु हो गयी। देर रात तक दिवाकर के घर न लौटने पर परिजनों ने आस पास तलाश की। किंतु उसका कही पता नहीं चला। सूचना के आधार पर आज 2 मई की सुबह वनव िभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की टीम तलाश के गई तो वहां पर दिवाकर शव दिखाई दिया। सूचना के आधार पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। तत्काल सहायता के रूप में मृतक युवक के परिजनों को 30 हजार रुपये की सहायता दी गई है।
जनवरी से अब तक 13 बने बाघ का शिकार : पिछले महीने 4 और 5 अप्रैल को लगातार दो दिनों में दो लोग बाघ के हमले का शिकार बने थे। 4 अप्रैल को ब्रम्हपुरी तहसील के आवलगांव बिट में महुआ बीनने गये आवलगांव निवासी मनोहर सखाराम चौधरी (60) बाघ का शिकार हुआ था। इसके एक दिन बाद ही 5 अप्रैल को मूल तहसील के चितेगांव निवासी शेषराज पांडुरंग नागोशे (38) खेत में बोई सब्जियों की सिंचाई करने गया था तो बाघ उसे घसीटकर नदी किनारे ले गया जिसमें उसकी मृत्यु हो गयी थी। 9 अप्रैल महुआ बीनने गई सिंदेवाही तहसील के तुकूम निवासी महिला भूमीता हरिदास पेंदाम (58) बाघ का शिकार हो गयी।
13 अप्रैल को विनायक जांभुले (60), 15 अप्रैल को ब्रम्हपुरी वनपरिक्षेत्र अंतर्गत गंगासागर हेटी निवासी मारोती सखाराम बोरकर (60) जंगल में महुआ बीनने गया था वहां पर बाघ ने उस पर हमला कर दिया जिसमें उसकी मृत्यु हो गयी। अप्रैल महीने के प्रथम पखवाडे में बाघ के हमले में 5 की मृत्यु हो गयी। आज चिचपल्ली वनपरिक्षेत्र अंतर्गत दिवाकर जुमनाके का शव मिला है। इस घटना के साथ ही जनवरी से अब तक कुल 13 लोग बाघ के हमले का शिकार हो चुके हैं।
Created On :   3 May 2025 4:11 PM IST