- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- नुकसान भरपाई के लिए सैकड़ों किसानों...
Chandrapur News: नुकसान भरपाई के लिए सैकड़ों किसानों ने तहसील कार्यालय पर दी दस्तक

- ओलावृष्टि व बारिश के कारण ग्रीष्मकाल की धान बर्बाद
- अपनी मांग को लेकर पहुंचे क्षेत्र के किसान
Chandrapur News तहसील में तेज आंधी के साथ ओलावृष्टि व बारिश के कारण ग्रीष्मकाल के धान जमींदोज हो गया है। इससे नागभीड़ तहसील के चिंधीचक, चिंधीमाल, तलोधी बालापुर परिसर के उश्रालमेंढा, गंगासागर हेटी, सावर्ला, वाढोणा के सैकड़ों किसानों ने सोमवार, 5 मई को नागभीड तहसील कार्यालय में दस्तक दी। किसानों ने अपनी व्यथा तहसीलदार को सुनायी और नुकसान भरपाई के मांग का निवेदन सौंपा। तहसीलदार ने किसानों की समस्या को ध्यान में रखकर अधिक से अधिक मदद दिलाने का आश्वासन दिया। उल्लेखनीय है कि नागभीड़ तहसील को धान उत्पादक तहसील के रूप में पहचाना जाता है, तहसील के किसान बड़े पैमाने पर ग्रीष्मकालीन धान की पैदावार करते है।
आगामी पखवाड़े : भर में धान की फसल हाथ में आने वाली थी किंतु 1 मई की रात 8 बजे जोरदार बरसात और ओलावृष्टि की वजह से तहसील के चिंधीचक, चिंधीमाल, किटाली बोर, मांगरुड, तलोधी बालापुर परिसर के उश्रालमेंढा, गंगासागर हेटी, आकारपुर, सावर्ला, लखमापुर, खरकाडा, आलेवाही परिसर में ओलावृष्टि से 80 से 90 प्रतिशत धान का नुकसान का हुआ है। इसके बाद 3 मई की शाम पुन: तेज आंधी के साथ बरसात और ओलावृष्टि से किसानों का नुकसान हुआ। इसलिए आज सोमवार को सैकड़ों किसान नागभीड तहसील कार्यालय पर दस्तक दी और दोपहर 1 बजे कार्यालय में किसान एकत्रित हो गये। किसानों ने अपनी अपनी व्यथा सुनायी की इस सीजन में दुगुना खर्च करना पडा है किंतु हाथ में आने वाली फसल बर्बाद हो गयी है। तहसील के किसान आतिष भाकरे, आशिष भाकरे, सुखदेव भाकरे, दादाजी काशिवार, हेमंत लांजेवार, गौपाले, वर्षा लांजेवार के साथ बडी संख्या में उपस्थित किसानों ने तहसीलदार प्रतापराव वाघमारे ने नुकसान भरपाई का आश्वासन दिया।
सांसद किरसान ने किया नुकसानग्रस्त धान का निरीक्षण : चिमूर-गडचिरोली के सांसद नामदेव किरसान ने ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त धान की फसलों का निरीक्षण किया। आज सोमवार सुबह 8 बजे हम लोग तलाधी बालापुर क्षेत्र के उश्रालमेंढा, आकापुर और गंगासागर हेटी खेतों में गए और नुकसान निरीक्षण किया। फसलों का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने किसानों से बातचीत कर सरकार से मुआवजे की मांग का भरोसा दिया।
Created On :   6 May 2025 3:19 PM IST