- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- अंतत: शुरू हुई चंद्रपुर सीडीसीसी...
Chandrapur News: अंतत: शुरू हुई चंद्रपुर सीडीसीसी बैंक के नौकर भर्ती घोटाले की जांच

- चार सदस्यीय दल ने बैंक के मुख्यालय में की जांच पड़ताल
- शिकायतकर्ताओं ने दिए सबूत, जांच दल ने लिए बयान
Chandrapur News चंद्रपुर जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के नौकर भर्ती में पिछड़ावर्ग का आरक्षण हटाकर नियमों को दरकिनार कर ली गई भर्ती मामले की जांच के लिए गठित टीम प्रमुख समेत चार सदस्य बुधवार 7 मई को सीडीसीसी बैंक मुख्यालय में पहुंचे। इस विषय के संबंध में दल ने दोपहर को घंटों तक बैंक में जांच पड़ताल की। इस समय मुख्यालय में बैंक के कुछ संचालक और सहकारी संस्था के अधिकारी भी उपस्थित थे। इसके पहले जांच दल प्रमुख तथा भंडारा सहकारी संस्था के जिला उपनिबंधक शुद्धोधन कांबले ने 22 अप्रैल को बैंक विषय संबंधित एक दर्जन शिकायतकर्ताओं को सबूतों के साथ बैंक में उपस्थित रहने के संबंध में पत्र भेजा था। जहां बुधवार को अधिकांश शिकायतकर्ताओं ने चंद्रपुर जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक में आरक्षण हटाकर व आर्थिक लेनदेन की गई नौकर भर्ती संबंध में लिखित सबूत टीम को सौंपे।
साथ ही जांच टीम के सदस्यों ने मीटिंग हॉल में एक-एक शिकायतकर्ता से बात कर उनके बयान दर्ज किए। आरक्षण बचाव संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने टीम को बताया कि, नौकर भर्ती में जो युवक-युवतियां लगी हैं, उन्होंने बैंक के संचालक मंडल व प्रबंधक को लाखों रुपए दिए हैं। इतना ही नहीं बैंक के कर्मचारियों के बच्चे व रिश्तेदार कैसे पैसे देकर लगे, इसकी सूची भी दी। जिन कर्मचारियों की भर्ती हुई है, उनके व उनके माता-पिता समेत रिश्तेदारों के बैंक खातों की जांच करने की मांग भी टीम से की। यह भी बताया कि, बैंक के एक कर्मचारी के बेटे को कम्प्यूटर चलाना भी नही आता। उसे 71 अंक मिले जिससे यह नौकर भर्ती आर्थिक लेनदेन करने की बात भी कही। 10 विविध मुद्दों की सूची भी दी गई।
ज्ञात हो कि, सीडीसीसी बैंक के 360 पदों के नौकर भर्ती में नियमों को दरकिनार कर बड़े पैमाने पर आर्थिक लेनदेन कर और पिछड़ावर्ग का आरक्षण हटाकर नौकर भर्ती जनवरी 2025 में लेने का आरोप लगाते हुए विरोध व कई दिनों तक आंदोलन हुआ। एक दर्जन से अधिक विविध पार्टियों के नेता, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने संबधितों से उपर तक शिकायते की। सीएम के आदेश के बाद शिकायतों की जांच करने के लिए विभागीय सहनिबंधक ने जांच पथक गठीत किया। भंडारा के जिला उपनिबंधक कांबले को जांच पथक प्रमुख बनाया गया। जिसके बाद जांच पड़ताल शुरू हुई।
पथक प्रमुख कांबले ने सभी शिकायतकर्ताओं को पत्र भेजकर उनकी शिकायतों के संबंध में लिखीत राय व सबूतों के साथ 7 मई को दोपहर सीडीसीसी बैंक मुख्यालय में उपस्थित रहने के लिए था। जो उपस्थित नही रहेंगे और शिकायतों के संबंध सबूत के साथ दस्तावेज पेश न करने पर उपलब्ध दस्तावेजों के आधार पर रिपोर्ट विभागीय सहनिबंधक सहकारी संस्था को सौंपने की बात कही थी। जिसके बाद आज कई शिकायतकर्ताओं ने सबूतों के साथ अपना बयान जांच पथक को दिया। जांच पथक उपलब्ध सबूतों की जांच पड़ताल के बाद विभागीय सहनिबंधक सहकारी संस्था नागपुर को रिपोर्ट सौंपनेवाला है। रिपोर्ट पेश होने के बाद आगे क्या होगा? इसे लेकर बैंक संचालक मंडल, प्रबंधक तथा नौकरी पर लगे नवनियुक्त कर्मी तथा उनके परिजनों की धड़कने बढ़ने लगी है।
Created On :   8 May 2025 4:14 PM IST