हल्दी खरीदी कर दिए गए लाखों के चेक हुए बाउंस

हल्दी खरीदी कर दिए गए लाखों के चेक हुए बाउंस
  • हल्दी खरीदी कर दिए गए लाखों के चेक हुए बाउंस
  • किसानों ने की विदर्भ एग्रो सोल्यूशन कंपनी पर मामला दर्ज करने की मांग

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। वर्धा स्थित विदर्भ एग्रो सोल्यूशन कंपनी ने हल्दी उत्पादक 14 किसानों से हल्दी खरीदकर भुगतान के रूप में चेक दिए किंतु किसानों को दिए गए चेक बाउंस हो गए। इस कारण 29 लाख से अधिक की धोखाधड़ी करने का आरोप किसानों ने लगाया है। कंपनी के संचालक प्रकाश लोखंडे से संपर्क न होने की वजह से किसानों में भारी चिंता छा गई है। लोखंडे को ढूंढकर मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग जनआक्रोश संगठना के अधि. अमोल बावणे ने यहां आयोजित पत्र परिषद में की है।

विदर्भ एग्रो सोल्यूशन कंपनी के संचालक प्रकाश लोखंडे ने वरोरा तहसील के बोड़खा मोकासी के हल्दी उत्पादक किसान राहुल कामडी, ज्ञानेश्वर तेजने, महादेव तुरारे, पुणेश्वर तुरारे, राजू तड़स, प्रह्लाद मेश्राम, विलास तुरारे, किसना बावने, सुखदेख कालसे, परमेश्वर तुरारे, श्रीकृष्ण चिडे, गिरीधर तुरारे, देवीदास हुलके और कलमराव तुरारे से संपर्क कर बेहतर दाम का आश्वासन देकर हल्दी खरीदी। शुरुआत में 50 हजार रुपए किसानों के खाते में जमा किए और बाकी की राशि का चेक दिया। किसानों ने चेक बैंक में जमा किए तो बाउंस हो गए। इसके बाद किसानों ने प्रकाश से बार-बार संपर्क कर अपने रुपए मांगे लेकिन वह टालमटोल करता रहा। अब तो उससे संपर्क भी नहीं हो रहा है इससे किसानों की चिंता बढ़ गई। क्योंकि उनके पास से हल्दी भी गई और रुपया भी नहीं मिला है। बोड़खा मोकाला के किसान विलास तुराले के 4.40 लाख, पुनेश्वर तुराले के 2.28 लाख, उत्तम तुराले के 1:50 लाख, प्रह्लाद मेश्राम के 2.50 लाख, देवीदास हुलके के 65 हजार, किसना चिडे के 1.10 लाख रुपए कंपनी के पास फंस होने की जानकारी अधि. बावने ने दी है। इसकी शिकायत सहकार व पणन विभाग के सचिव, पुलिस महासंचालक और मुख्यमंत्री से की है। वरोरा थाने में चेक बाउंस की शिकायत की है। इसलिए प्रकाश लोखंडे को जल्द तलाश कर उसके खिलाफ अपराध दर्ज कर कंपनी का लाइसेंस रद्द करने की मांग अधि. बावने, राजू कुकडे और पीड़ित किसानों ने की है।

Created On :   25 Jun 2023 9:44 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story