Chhindwara News: साढ़े चार माह में १७२ लोगों ने गंवाई जान, मृतकों में अधिकांश बाइक सवार

साढ़े चार माह में १७२ लोगों ने गंवाई जान, मृतकों में अधिकांश बाइक सवार
  • साढ़े चार माह में १७२ लोगों ने गंवाई जान
  • मृतकों में अधिकांश बाइक सवार
  • अधिकांश मौतें सिर पर चोट से हुई

Chhindwara News: जिले में सडक़ हादसों में मौतों के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं। अलग-अलग थाना क्षेत्र में १ जनवरी से १५ मई तक हुए सडक़ हादसों में १७२ लोगों की मौत हो गई। मृतकों में अधिकांश बाइक सवार थे। सिर्फ अप्रैल माह की बात करें तो दुर्घटना में कार सवार एक परिवार के पांच लोगों की मौत के अलावा लगभग सभी मौतें बाइक सवारों की हुई है। पुलिस की प्राथमिक जांच में हादसों की मुख्य वजह वाहनों की तेज रफ्तार और यातायात नियमों की अवहेलना है।

गौरतलब है कि पिछले साढ़े चार माह में जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में ४४२ सडक़ हादसे हुए। इन हादसों में १७२ लोगों ने अपनी जान गंवा दी। वहीं ४९५ लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। मई के बीते १५ दिनों में ३२ लोगों की सडक़ हादसे में मौत हो चुकी है। इनमें भी अधिकांश मृतक बाइक सवार थे, जिन्होंने हेलमेट नहीं पहना था।

नींद और नशा भी हादसे की एक वजह-

पिछले कुछ भीषण सडक़ हादसों की पुलिस जांच में सामने आया है कि लोग शादी समारोह में जाते या आते वक्त दुर्घटना का शिकार हुए है। शादी के दौरान थकान व नींद पूरी न होने और वाहन चलाते वक्त नींद की झपकी आने से भी कई हादसे हुए है। इसके अलावा दुर्घटना की एक वजह शराब पीकर गाड़ी चलाना भी है।

चालानी कार्रवाई के बाद भी हेलमेट नहीं पहन रहे-

यातायात पुलिस बाइक सवारों को हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाने लगातार सख्ती बरत रही है। हर थाने के सामने चैकिंग पाइंट लगाकर चालानी की जा रही है। बाइक सवार चालान कटा रहे है लेकिन हेलमेट पहनने राजी नहीं है।

रफ्तार इतनी की सीधी रोड पर भी हादसे-

९ मई की रात अमरवाड़ा से चौरई मार्ग पर दो बाइकों की सीधी टक्कर हो गई थी। हादसे में पांच युवाओं की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक जिस मार्ग पर वाहनों की टक्कर हुई वह बिल्कुल सीधी हैै। दोनों वाहनों की रफ्तार इतनी अधिक थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। एसपी अजय पांडे और डीएसपी आरपी चौबे भी घटनास्थल का मुआयना करने पहुंचे थे।

यह घातक ब्लैक स्पॉट-

- सिवनी रोड स्थित रामगढ़ी।

- हर्रई की दूल्हादेव घाटी।

- नागपुर रोड स्थित सिमरिया।

- नागपुर रोड स्थित सिल्लेवानी घाटी।

- दमुआ की झिर्री घाटी।

१ जनवरी से १५ मई तक हुए हादसों पर एक नजर...

कुल दुर्घटना- ४४२

घायल- ४९५

मौत- १७२

क्या कहते हैं अधिकारी-

सडक़ हादसों में अधिकांश मौतें सिर पर आई चोट की वजह से हुई है। यातायात पुलिस की लोगों से अपील है कि वाहन चलाते वक्त हेलमेट जरुर पहनें और कार सवार सीट बेल्ट लगाए। इसके अलावा पूरे जिले में अभियान चलाकर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने समझाइश दी जा रही है।

- आरपी चौबे, डीएसपी, यातायात

Created On :   19 May 2025 4:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story