अतिक्रमण हटाने पहुंचा प्रशासनिक अमला, युवक ने पिया जहर

अतिक्रमण हटाने पहुंचा प्रशासनिक अमला, युवक ने पिया जहर

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा के ग्राम जमुनियाभूरा में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने के दौरान हंगामे की स्थिति बन गई। अतिक्रमणकारी परिवार के एक युवक ने जहर का सेवन कर लिया। आनन-फानन में युवक को अमरवाड़ा अस्पताल लाया गया। यहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जिला अस्पताल में इलाज के बाद युवक को नागपुर रेफर किया गया है।

एसडीओपी रविन्द्र मिश्रा ने बताया कि जमुनियाभूरा निवासी सुरेन्द्र सूर्यवंशी ने मकान से लगी सरकारी जमीन पर सूर्यवंशी परिवार का कब्जा था। सूर्यवंशी परिवार ने यहां मवेशियों के लिए शेड और कोठा बना लिया था। शनिवार को प्रशासनिक अधिकारियों की टीम सरकारी जमीन से कब्जा हटाने पहुंची थी। इस दौरान सुरेन्द्र सूर्यवंशी के बेटे २६ वर्षीय मनीष सूर्यवंशी ने जहर का सेवन कर लिया। बेहोशी की हालत में उसे अमरवाड़ा अस्पताल लाया गया। यहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया था। जिला अस्पताल में इलाज के बाद मनीष को नागपुर रेफर किया गया है।

१४ सौ स्क्वेयर फीट सरकारी जमीन पर कब्जा-

पुलिस ने बताया कि सुरेन्द्र सूर्यवंशी के मकान से लगी ३७ बाई ४२ फीट जमीन यानी महज १ हजार ४७० स्क्वेयर फीट जमीन पर कब्जा है। इस जमीन पर सूर्यवंशी परिवार ने मवेशियों के लिए कोठा और शेड बनाया हुआ था।

प्रशासनिक अधिकारियों ने कराया इलाज-

अतिक्रमण कार्रवाई के दौरान युवक ने जहर पीकर जान देने का प्रयास किया था। युवक को जिला अस्पताल लाया गया। यहां प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में युवक का इलाज शुरू किया गया। इस दौरान सीएस, आरएमओ और ड्यूटी डॉक्टर समेत पूरा अमला मौजूद था।

Created On :   11 Jun 2023 11:53 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story