- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- मामा की मौत के बाद भांजे ने खाते से...
मामा की मौत के बाद भांजे ने खाते से उड़ाए रुपए

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। शहर के पुराना नरसिंहपुर नाका बबन पटेल कॉलोनी के एक युवक ने अपने मामा की मौत के बाद उसके खाते से तीन लाख रुपए निकाल लिए। खाते से रुपए गायब होने पर आरोपी की मामी ने धरमटेकड़ी चौकी में शिकायत की थी। शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक पीडि़ता ४२ वर्षीय यशोदाबाई राज ने शिकायत में बताया कि पति सुगमचंद राज सरकारी आईटीआई में ड्राइवर के पद पर कार्यरत थे। अचानक बीमार होने पर उन्होंने पति का एटीएम भांजे २० वर्षीय आशुतोष पंद्राम को दिया था, ताकि खाते से निकालकर मामा सुगमचंद के इलाज के लिए वह रुपए खर्च कर सके। २१ अगस्त २०२२ को पति सुगमचंद की मौत हो गई है। मामा की मौत के बाद आशुतोष ने बिना किसी को बताए उनके खाते से ३ लाख २४ हजार रुपए निकाल लिए। शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने आशुतोष के खिलाफ धारा ४०४, ४०६ के तहत मामला दर्ज किया है।
Created On :   29 May 2023 12:15 PM IST