- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- शतरंज में बल्लारपुर, कैरम में...
शतरंज में बल्लारपुर, कैरम में नागपुर, ब्रिज में कन्हान क्षेत्र विजेता

डिजिटल डेस्क, छिंदवड़ा/परासिया.ऑफिसर्स क्लब बडक़ुही में शुक्रवार को वेकोलि स्तरीय अंतर क्षेत्रीय शतरंज, कैरम और ब्रिज स्पर्धा का समापन हुआ। मुख्य अतिथि वेकोलि के निदेशक कार्मिक डॉ संजय कुमार और पेंचक्षेत्र महाप्रबंधक निर्मल कुमार ने विजेता- उपविजेता टीम और खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया। तीन दिवसीय स्पर्धा में शतरंज में बल्लारपुर क्षेत्र, कैरम में नागपुर क्षेत्र और ब्रिज में कन्हान क्षेत्र विजेता घोषित हुआ। स्पर्धा में वेकोलि अंतर्गत महाराष्ट्र के 7 और मप्र के 3 क्षेत्रों के शतरंज में 66, कैरम में 64 और ब्रिज में 44 प्रतिभागी शामिल हुए।
अंतर क्षेत्रीय स्पर्धा में शतरंज चैम्पियन शिप विनर बल्लारपुर, उपविजेता नागपुर क्षेत्र रहा। शतरंज में प्रथम स्वामी नाथन- बल्लारपुर, द्वितीय अशोक पवार- कन्हान, तृतीय संजय शैलके रहे। स्पर्धा के आर्बिटर/निर्णायक अनिल श्रीवास्तव, ललित पाटीदार, जगदीश नारंग, आशिफ शाह, कृष्णकांत बावरिया रहे। कैरम चैम्पियन शिप विजेता नागपुर, उपविजेता कन्हान क्षेत्र रहा। कैरम सिंगल में विजेता शोएब खान नागपुर, उपविजेता जयदीप गढ़बाल नागपुर क्षेत्र रहे। कैरम में निर्णायक रहमत उल्लाह बाबा बेग, भारत लाल गौर, नरेन्द्र ठाकुर, शेख अलीम, अब्बास खान, मोहम्मद तारिक, विजय बुनकर रहे। ब्रिज में टीम चैम्पियन शिप विजेता कन्हान, उपविजेता पाथाखेड़ा क्षेत्र रहा। ब्रिज में डायरेक्टर, निर्णायक उमाशंकर उमरे और हीरालाल त्रिपाठी रहे। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का संचालन एपीएम एसके डेहरिया और आभार प्रदर्शन सीनि. पीएम पी सोनी ने किया।
कार्मिक प्रबंधक को काले झंडे दिखाए
स्पर्धा के फाइनल मुकाबले और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के साथ जेबीसीसीआई सदस्य और श्रम संगठन एचएमएस के वेकोलि अध्यक्ष शिवकुमार यादव शामिल रहे। उन्हें वेकोलि के निदेशक कार्मिक डॉ. संजय कुमार ने आमंत्रित किया था। इससे नाराज अन्य श्रम संगठन बीएमएस, एटक और सीटू ने आयोजन से दूरी बनाई। बीएमएस ने आयोजन स्थल पर कार्मिक प्रबंधक को काले झंडे दिखाकर नारे लगाए। विरोध प्रदर्शन करने वालों में वेकोलि कल्याण मंडल सदस्य कमलाकर कोटे, दिलीप सातपुते, नारायण राव सराठकर, राम सिंग बघेल, तेजप्रताप शाही, कुंवर सिंह, रोहिताश वर्मा, अशोक डोगरे, त्रिमल राव, चौखे दास वैष्णव, दिलीप बोरगांवकर, सुनील पांडेय, आशीष यादव, ओम प्रकाश साहू, मनीष सिसोदिया, बबलू चौकसे, नरेश कुमरे, निदेश गवनेकर, रंजीत सिंह, किशन लाल यादव, निखलेश राहा शामिल रहे। इन संगठनों का आरोप था कि प्रबंधन ने अन्य श्रम संगठनों से भेदभाव कर सिर्फ श्रम संगठन एचएमएस पदाधिकारी को आयोजन में आमंत्रित किया।
Created On :   10 Jun 2023 4:19 PM IST