बाइक चोरी का गिरोह: पांढुर्ना पुलिस की बड़ी कार्रवाई... अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह धराया, तीन राज्यों में की बाइक चोरी

पांढुर्ना पुलिस की बड़ी कार्रवाई... अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह धराया, तीन राज्यों में की बाइक चोरी
  • पांच सदस्यीय गिरोह से 7.45 लाख कीमत की 11 बाइक जब्त
  • आरोपियों पर अलग-अलग थानों में 13 मामले है दर्ज
  • वाहन चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा था

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। पांढुर्ना पुलिस ने तीन राज्यों में बाइक चोरी को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह को पकडऩे में सफलता पाई है। वाहन चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा था। पूछताछ में पांच सदस्यीय गिरोह का खुलासा हुआ। पुलिस ने गिरोह के पांचों सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरोह ने मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र के अलावा तमिलनाड़ु में भी बाइक चोरी को अंजाम दिया। एसपी राजेश त्रिपाठी ने बताया कि गिरोह बाइक चोरी कर कम कीमतों में बेच देते थे। आरोपी इन पैसोंं से अपने शौक पूरे कर रहे थे।

7 लाख 45 हजार रुपए कीमत की 11 बाइक जब्त-

एसपी राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस ने संजय उर्फ अंत्या पिता राजेन्द्र गौरखेड़े (19), राहुल पिता मिलिंद गायकवाड़ (19), मंथन पिता राजेन्द्र ठाकरे (19), अंचल पिता संतकुमार सराठे (19) और सचिन पिता सेवकराम कदरे (26) को गिरफ्तार किया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने नागपुर व सावनेर के अलग-अलग स्थानों से 7.45 लाख रुपए कीमत की 11 बाइक जब्त की। महाराष्ट्र के अलग-अलग थाने में इन आरोपियों पर 13Chhindwara, Chhindwara news, Chhindwara latest news, theft in Chhindwara, Chhindwara police, Chhindwara bike theft gang, crime, crime news, crime latest news मामले दर्ज है।

अंतर्राज्यीह चोर गिरोह की गिरफ्तारी करने वाली टीम-

एसपी राजेश त्रिपाठी व एएसपी नीरज सोनी के निर्देशन में दो थानों की टीम ने अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह की धरपकड़ में सफलता हासिल की है। टीम में पांढुर्ना एसडीओपी बृजेश भार्गव, सौंसर एसडीओपी डीवीएस नागर, पांढुर्ना टीआई अजय मरकाम, सौंसर टीआई जितेन्द्र बघेल, एसआई आशीष भिमटे, प्रहलाद बैरागी, एएसआई प्रमोद डोंगरे, आरक्षक अखिलेश प्रताप सिंह, राजेश सनोडिया, चंद्रकिशोर रघुवंशी, दीपक अंदानी, पुष्पेन्द्र सिंह, अशोक हरसूले, साइबर सेल आरक्षक अखलेश हिंगवे की सराहनीय भूमिका रही।

Created On :   11 Jun 2024 1:57 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story