लापता युवक का कुएं में मिला शव

लापता युवक का कुएं में मिला शव

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। उमरानाला चौकी क्षेत्र के ग्राम तुर्कीखापा में रविवार को एक युवक का शव मिला। शव की पहचान २८ वर्षीय गगन उर्फ योगेश पिता मोहन कड़वे के रूम में हुई है। मृतक १९ अप्रैल से घर से लापता था। परिजनों ने उमरानाला चौकी में योगेश की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसके बाद से परिजन व पुलिस योगेश की तलाश कर रही थी।

चौकी प्रभारी एकता सोनी ने बताया कि तुर्कीखापा निवासी गगन उर्फ योगेश १९ अप्रैल को अचानक घर से लापता हो गया था। रविवार को उसका शव गांव के समीप स्थित एक खेत में बने कुएं में मिला है। शव पानी की वजह से बुरी तरह से खराब हो चुका था। मृतक का जिला अस्पताल में पीएम कराया गया है। प्राथमिक रिपोर्ट में चिकित्सकों ने किसी तरह की चोट न होना बताया है, हालांकि बिसरा जब्त कर लैब भेजा जा रहा है। वहीं परिजनों ने मामले को संदेहास्पद बताकर पुलिस से जांच की मांग की है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

Created On :   29 May 2023 12:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story