- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- दोपहिया सवार को टक्कर मार २०० मीटर...
दोपहिया सवार को टक्कर मार २०० मीटर तक घसीटते ले गया कार सवार

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। मोहखेड़ थाना क्षेत्र के ग्राम खूनाझिर के पास हाईवे में कार सवार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार में फंसे बुजुर्ग को कार सवार करीब २०० मीटर तक घसीटता ले गया। हालांकि कुछ दूरी पर कार भी सडक़ से उतरकर झाडिय़ों में घुस गई। इस हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हुई है, जबकि दो अन्य घायल हुए हैं।
जानकारी अनुसार मृतक छत्रपाल पिता झमकलाल माहोरे (६५) ग्राम पठरा निवासी थे। शनिवार शाम को वह अपने नौकर के साथ शहर डीजल लेने स्कूटी से आए थे। डीजल से भरी केन लेकर दोनों वापस गांव लौट रहे थे। शाम ७.३० बजे करीब विपरीत दिशा से आ रहे कार सवार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में डीजल की केन उछलकर सडक़ पर फूट गई। हादसे के बाद भागती हुई कार में बुजुर्ग फंस गया। कार सवार ने फिर भी अपना वाहन नहीं रोका। करीब २०० मीटर तक बुजुर्ग को घसीटते हुए कार सडक़ पर दौड़ती रही। मृतक के परिजनों ने इस घटना को लेकर कठोर कार्रवाई की मांग की है। मोहखेड़ थाना प्रभारी गोपाल घासले ने बताया कि आरोपी वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। घटना स्थल के कुछ दूर आगे क्षतिग्रस्त हुई कार को भी जब्त
किया गया है। इस हादसे में स्क्ूटी सवार एक युवक और कार चालक को भी चोट आई है।
Created On :   5 Jun 2023 12:38 PM IST












