- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- नाबालिग को प्रताडि़त करने वाले...
नाबालिग को प्रताडि़त करने वाले मां-बेटे के खिलाफ मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। कुंडीपुरा थाना क्षेत्र की दुष्कर्म पीडि़ता नाबालिग पर आरोपी और उसकी मां प्रकरण वापस लेने दबाव बना रहे थे। बुधवार को आरोपी और उसकी मां नाबालिग को जबरन अपने घर ले गए थे और उसके साथ अभद्रता कर प्रकरण वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दी थी। आरोपियों की प्रताडऩा से तंग आ चुकी पीडि़ता अपने परिवार के साथ शहीद स्मारक पर धरने पर बैठी थी। न्याय की मांग कर रहे पीडि़त परिवार को पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी और उसकी मां के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
थाना प्रभारी महेन्द्र भगत ने बताया कि नाबालिग पीडि़ता ने लगभग एक साल पहले आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। आरोपी जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद पीडि़ता को परेशान कर रहा था। बुधवार को आरोपी और उसकी मां ने पीडि़ता को जबरन अपने घर ले गए थे। दोनों ने मिलकर पीडि़ता को प्रकरण वापस लेने धमकाया था। पीडि़ता की शिकायत पर आरोपी अल्ताफ और उसकी मां शाबरा के खिलाफ धारा ३६३, ३५४, ३५४ क, ५०६, १९०, १९५, ३४, पॉक्सो एक्ट की धारा ७/८ के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
Created On :   9 Jun 2023 5:59 PM IST