- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- तीन ठेकेदारों से ७७ लाख की ठगी,...
तीन ठेकेदारों से ७७ लाख की ठगी, मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। शहर की तीन ठेकेदारों को पाइप सप्लाई का झांसा देकर यूपी और हरियाणा के दो ठगों ने ७७ लाख २८ हजार रुपए का चूना लगा दिया है। ठेकेदारों द्वारा इस मामले की लिखित शिकायत की गई थी। जांच के बाद कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया है।
ठेकेदार परमाल सिंह रघुवंशी ने शिकायत में बताया कि वह प्रहलाद साहू और नारायण साहू के साथ मिलकर पानी की टंकी निर्माण व पाइप लाइन बिछाने का ठेका लेता है। २०२२ में जल जीवन मिशन के काम के लिए उन्हें पाइप की आवश्यकता थी। उन्होंने यूपी की बंद्रीनाथ इंटरप्राइजेस के हेड आशीष मिश्रा से संपर्क किया। आशीष मिश्रा ने पाइप उपलब्ध होने का दावा कर हरियाणा की एएसएम कंपनी के हेड अंकुर शुक्ला से बात कराई। दोनों ने झांसा देकर परमाल, प्रहलाद और नारायण साहू से अपने खाते में लगभग ७७ लाख २८ हजार रुपए जमा करा लिए। रुपए जमा करने के बाद वे पाइप की सप्लाई नहीं कर रहे है। लगातार संपर्क के बाद भी न तो उन्होंने पाइप की सप्लाई की और न ही रुपए लौटाएं। टीआई सुमेर ङ्क्षसह जगेत का कहना है कि परमाल रघुवंशी की शिकायत के आधार पर यूपी की बंद्रीनाथ इंटरप्राइजेस के हेड आशीष मिश्रा और हरियाणा की एएसएम कंपनी के हेड अंशुल शुक्ला के खिलाफ धारा ४२० के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Created On :   10 Jun 2023 4:29 PM IST