Chhindwara News: 1 मलेरिया और 5 डेंगू पॉजिटव मिले, घर के आसपास रखें साफ सफाई

1 मलेरिया और 5 डेंगू पॉजिटव मिले, घर के आसपास रखें साफ सफाई
  • 1 मलेरिया और 5 डेंगू पॉजिटव मिले
  • घर के आसपास रखें साफ सफाई
  • डेंगू के मच्छरों के लिए वातावरण अनुकूल

Chhindwara News: जिलेभर में डेंगू और मलेिरया फैलाने वाले मच्छराें का आतंक बना हुआ है। बािरश का मौसम इन मच्छरों के प्रजनन के लिए अनुकूल माना जाता है। जनवरी से अभी तक मच्छरों के काटने से 51 लोग मलेरिया और 5 डेंगू पॉजििटव मिल चुके है। मच्छरों से बचाव के लिए घर के आसपास साफ सफाई रखें और बारिश का पानी जमा न होने दें। डेंगू फैलाने वाले एडीज मच्छर साफ पानी में पनपने है।

मलेरिया विभाग अलर्ट जारी कर लोगों को डेंगू और मलेरिया से बचाव के तरीके बता रहा है। इसी के साथ शहर व ग्रामीण इलाकों में सर्वे कर लार्वा नष्टीकरण कर रहा है। इस साल डेंगू और मलेरिया के 56 केस सामने आ चुके है। पिछले साल डेंगू फैलाने वाले एडीज मच्छरों ने 159 लोगों को अपना शिकार बनाए थे।

दिन में काटता है डेंगू फैलाने वाला मच्छर-

डीएमओ देवेन्द्र भालेकर के मुताबिक डेंगू एडीज एल्बोपिकट्स मच्छर के काटने से फैलता है। डेंगू बुखार डेन नामक वायरस से होता है। मच्छर के काटने के तीन से पांच दिन बाद मरीज में डेंगू के लक्षण दिखाई देते है। एडीज मच्छर दिन में काटता है और एक दिन में सात से नौ लोगों को संक्रमित कर सकता है। एडीज मच्छर साफ पानी के स्त्रोत के किनारे पर अंडे देते है। यह अंडे शुष्क अवस्था में डेढ़ साल तक जीवित रह सकते है। इन मच्छरों की उड़ान चार सौ मीटर तक होती है।

टीम ने 30 हजार घरों का किया सर्वे-

मलेरिया टीम अभी तक शहरी क्षेत्र के तीन हजार पचास घरों का सर्वे कर चुकी है। इनमें से 729 घरों मंे मच्छरों के लार्वा मिले है। निरीक्षण के दौरान 1 हजार 14 कंटेनरों में से 575 की सफाई कराई गई और 532 में दवा का छिड़काव कराया गया है।

Created On :   12 Aug 2025 6:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story