- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- ५ लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की...
Chhindwara News: ५ लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद, अफसरों ने मेला मार्गों का किया निरीक्षण

- ५ लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद
- अफसरों ने मेला मार्गों का किया निरीक्षण
- 19 जुलाई से 29 जुलाई तक चलेगी नागद्वारी यात्रा
Chhindwara News: नर्मदापुरम जिले का सुप्रसिद्ध नागद्वारी मेला इस बार भी नाग पंचमी तक पचमढ़ी में आयोजित किया जाएगा। नागद्वारी मेला 19 जुलाई से 29 जुलाई तक आयोजित होगा। जिसमें ५ लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है।
नर्मदापुरम कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देश पर सीईओ सोजान सिंह रावत ने संयुक्त विभागीय अधिकारियों के साथ मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थाएं बनाए जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम इटारसी टी प्रतीक राव, एसडीएम पिपरिया अनिशा श्रीवास्तव, तहसीलदार वैभव वैरागी, पीडब्लूडी से कैलाश गुर्दे, पीएचई, एमपीईबी, साडा, कैंट, होमगार्ड, पुलिस व अन्य अधिकारी निरीक्षण में शामिल रहे।
मेला ट्रैक की चल रही मरम्मत, पानी के लिए उचित व्यवस्था बनाने के निर्देश
एसडीएम अनिशा श्रीवास्तव ने मेला ट्रैक की रेलिंग, सीढिय़ों और मार्गों की मरम्मत के लिए पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया। श्रद्धालुओं के लिए पीने के पानी को लेकर पीएचई विभाग से चर्चा की गई। श्रद्धालुओं को होने वाली परेशानियों व आवश्यकताओं के संबंध में भी अफसरों को निर्देशित किया गया।
चट्टानों, दुर्गम मार्ग में भी मिलेगा पानी
निरीक्षण के दौरान सुनिश्चित किया गया कि मेले के दौरान श्रद्धालुओं को पेयजल की व्यवस्था मिले। ताकि चट्टानों व दुर्गम मार्ग पर श्रद्धालुओं को आसानी से पीने का पानी मिल सके। प्राकृतिक स्त्रोतों के जरिए ही मेला ट्रैक पर पानी की व्यवस्था बनाई जा रही है।
सुरक्षा के लिए बल भी रहेगा तैनात
मेला संचालन के लिए मेला ट्रैक पर बनाए जाने वाले सभी चेक पॉइंट्स का निरीक्षण भी किया गया। मेले के दौरान यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए ड्यूटी चार्ट तैयार किया जाएगा। साथ ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु पुलिस दल भी लगाया जाएगा।
स्लीपर बसें मेला मार्ग पर प्रतिबंधित
नर्मदापुरम कलेक्टर ने नागद्वारी मेले के दौरान मटकुली से पचमढ़ी मार्ग पर स्लीपर व लंबी बसों को प्रतिबंधित किया है। क्योंकि मटकुली से पचमढ़ी तक रास्ता घुमावदार व दुर्गम है। इसी वजह से दुर्घटना व जाम लगने की संभावना बढ़ जाती है। मेला अवधि तक डबल डेकर व स्लीपर कोच बसों का संचालन प्रतिबंधित किया गया है।
Created On :   13 July 2025 3:59 PM IST