- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- कुंडीपुरा पुलिस के हत्थे चढ़ा गांजा...
Chhindwara News: कुंडीपुरा पुलिस के हत्थे चढ़ा गांजा तस्कर

- आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
- पुलिस ने आरोपी से पांच हजार रुपए कीमत का 642 ग्राम गांजा बरामद किया है।
Chhindwara News: कुंडीपुरा पुलिस ने सारना रोड स्थित यात्री प्रतिक्षालय से एक संदिग्ध को पकड़ा था। तलाशी के दौरान उसके पास से गांजा जब्त किया गया है। पुलिस ने आरोपी से पांच हजार रुपए कीमत का 642 ग्राम गांजा बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शनिवार को सारना रोड स्थित यात्री प्रतिक्षालय से झिरी जमुनिया निवासी 62 वर्षीय गोिवंद उसरेठे को पकड़ा गया था। उसके पास से 642 ग्राम गांजा जब्त किया गया है। गोिवंद गांजा बेचने की फिराक में यहां बैठा था।
पुलिस ने गोिवंद के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज किया है। कार्रवाई करने वाली टीम में थाना प्रभारी करिश्मा चौधरी, धरमटेकड़ी चौकी प्रभारी अविनाश पारधी, आशीष बरकड़े, एएसआई सालिकराम भलावी, मनोज रघुवंशी, आरक्षक जीवन रघुवंशी समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।
Created On :   23 Jun 2025 1:13 PM IST














