- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- दोस्त का रिश्ता कराया गया था बुआ के...
Chhindwara News: दोस्त का रिश्ता कराया गया था बुआ के घर, परिवार ने डांटा तो फंदे पर झूल गया

- दोस्त का रिश्ता कराया गया था बुआ के घर
- परिवार ने डांटा तो फंदे पर झूल गया
Chhindwara News: लावाघोघरी थाना क्षेत्र के ग्राम धगडिय़ा माल में एक युवक बुआ के घर के पीछे भिलमा के पेड़ पर फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने बताया कि मृतक पंकज पिता महेश परतेती (२०) बांडाबोह का रहने वाला था। धगडिय़ा माल में उसकी बुआ रहती थी। मृतक पंकज का दोस्त अजीत तिरगाम बुआ की बेटी से शादी करना चाहता था। सोमवार को पंकज अपने दोस्त अजीत के साथ शादी का प्रस्ताव लेकर बुआ के घर गया था। यहां बुआ के परिवार ने बेटी के बालिग होने के बाद शादी के लिए सोचेंगे कहकर बात टाल दी थी। कुछ देर बाद पंकज को परिजनों ने फोन कर कहा कि तुझे क्या जरूरत थी, दोस्त का प्रस्ताव लेकर बुआ के घर जाने की। रात में अजीत इसी गांव में परिचितों के घर ठहर गया था। मंगलवार सुबह ७ बजे करीब पंकज का शव उसकी बुआ के घर के पीछे भिलमा के पेड़ पर लटका हुआ मिला। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामला जांच में रखा है।
Created On :   14 May 2025 3:15 PM IST