Chhindwara News: मजदूरी कर बनाई प्रॉपर्टी, मौत से एक सप्ताह पहले कर दी दान

मजदूरी कर बनाई प्रॉपर्टी, मौत से एक सप्ताह पहले कर दी दान
मंदिर के प्रति विशेष आस्था के चलते बीते गुरुवार को ही मंदिर समिति को देवकी बाई ने अपना मकान दान किया था।

Chhindwara News: बरारीपुरा स्थित श्री बगुलामुखी माता मंदिर को स्थानीय निवासी 63 वर्षीय देवकी बाई महादेव ठाकरे ने अपनी कड़ी मेहनत से बनाई प्रापर्टी दान की है। दरअसल मंदिर के पास ही रहने वाले देवकी बाई कुछ समय से बीमार चल रही थी तथा घर में अकेले रहती थी। मंदिर के प्रति विशेष आस्था के चलते बीते गुरुवार को ही मंदिर समिति को देवकी बाई ने अपना मकान दान किया था।

इसके ठीक एक सप्ताह बाद गुरुवार 7 अगस्त को उनका देवलोक गमन हो गया। लगभग 20 साल पहले पति के निधन के बाद मेहनत मजदूरी कर एक पुत्र व दो बेटियों का भरण पोषण व पढ़ाई की जिम्मेदारी उठाने वाली देवकी बाई का साथ पुत्र ने भी अल्पायु में एक घटना में 10 साल पहले छोड़ दिया, लेकिन उन्होंने जीवन के संघर्ष को जारी रखा।

बड़ी बेटी प्रीति इंगोले का विवाह विजय इंगोले छिंदवाड़ा एवं छोटी बेटी मंजू कराड़े का विवाह प्रवीण कराड़े गुरैया से हुआ। मां के देवलोक गमन होने पर दोनों बेटियों ने अंतिम संस्कार विधि विधान से किया।

दोनों बेटियों ने दी स्वीकृति

मां की इच्छा का सम्मान करते हुए दोनों बेटियों ने भी दानपत्र में न केवल अपने हस्ताक्षर किए बल्कि मकान दान करने के लिए उन्हें साहस भी दिया। आज जहां जमीन के एक-एक इंच के लिए लोग मरने मारने पर उतारू हैं, वहीं मेहनत मजदूरी कर बनाई गई प्रापर्टी को दान करना भी एक मिसाल है।

मंदिर समिति अध्यक्ष ने माना आभार

मां बगुलामुखी माता मंदिर समिति के अध्यक्ष संजू दास ने देवकी बाई द्वारा दानपत्र सौंपने पर आभार व्यक्त किया तथा मातारानी से अपने चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की है।

Created On :   8 Aug 2025 3:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story