- Home
 - /
 - राज्य
 - /
 - मध्य प्रदेश
 - /
 - छिंदवाड़ा
 - /
 - गायनिक वार्ड के सामने दो पक्षों में...
 
Chhindwara News: गायनिक वार्ड के सामने दो पक्षों में मारपीट, गर्भ में शिशु की मृत्यु को लेकर मायके और ससुराल पक्ष भिड़े

- गायनिक वार्ड के सामने दो पक्षों में मारपीट
 - गर्भ में शिशु की मृत्यु को लेकर मायके और ससुराल पक्ष भिड़े
 
Chhindwara News: जिला अस्पताल के गायनिक वार्ड में एक गर्भवती महिला के गर्भ में शिशु की मृत्यु के बाद उसके मायके और ससुराल पक्ष में विवाद हो गया। महिला के पति व उसके परिजनों ने वार्ड के सामने जमकर हंगामा मचाया और महिलाओं के साथ भी मारपीट की। पीडि़त पक्ष शिकायत लेकर थाने पहुंचा है।
बताया जा रहा है कि २० वर्षीय फौजिया के गर्भ में शिशु की मृत्यु हो गई थी। इस बात से नाराज उसके पति रियाज व उसके परिजनों ने जिला अस्पताल पहुंचकर जमकर हंगामा मचाया। इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। रियाज व उनके परिजनों ने फौजिया के परिजनों के साथ मारपीट की। पीडि़त परिवार ने थाने में मामले की शिकायत की है।
हंगामे से दहशत में अन्य मरीज-
गायनिक वार्ड के सामने दो पक्षों के बीच मारपीट और हंगामा काफी देर तक चलता रहा। इस दौरान अन्य गर्भवती महिलाएं और उनके परिजनों के साथ-साथ स्टाफ भी दहशत में था। गायनिक वार्ड में रियाज व उनके परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया।
Created On :   4 April 2025 6:25 PM IST














