- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- हाइवे पर शव रखकर परिजनों ने किया...
Chhindwara News: हाइवे पर शव रखकर परिजनों ने किया चक्काजाम, प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन पर सुलझा मामला

- हाइवे पर शव रखकर परिजनों ने किया चक्काजाम
- प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन पर सुलझा मामला
Chhindwara News: न्यूटन चिखली चौकी क्षेत्र के ग्राम बेलगांव में रविवार रात चोरांे ने 35 वर्षीय राममिलन साहू पर धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी थी। सोमवार को आक्रोिशत परिजन और ग्रामीणों ने तामिया-परासिया हाइवे पर चक्काजाम कर दिया। तेज बारिश में त्रिपाल लगाकर सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन कर रहे परिजन मुआवजे और नौकरी की मांग कर रहे थे।
मृतक राममिलन साहू तामिया क्षेत्र में ग्राहक सेवा केन्द्र चलाता था। राममिलन पर पूरा परिवार आश्रित था। राममिलन की मृत्यु के बाद परिवार पर आर्थिक संकट बन गया है।
प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे एसडीएम शुभम यादव और डीएसपी जितेन्द्र जाट ने परिजनों को समझाइश देकर मामला शांत कराया। उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद परिजन अंत्येष्टि के लिए तैयार हुए। चक्काजाम होने से सड़क के दोनांे ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गई थी। आंदोलन के दौरान विधायक सोहन वाल्मिक, साहू समाज के वरिष्ठजन, बेलगांव सरपंच समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। इधर न्यूटन चिखली चौकी प्रभारी दिनेश बघेल ने बताया कि हत्या और घर में घुसकर हमला करने का आरोपियों पर प्रकरण दर्ज हुआ है।
यह है पूरा घटनाक्रम-
रविवार रात लगभग 9.30 बजे चोरी करने की नियत से एक बाइक पर बेलगांव पहुंचे तीन युवक एक सूने मकान को निशाना बनाने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान आसपास के लोग एकत्रित हो गए, आरोपी भागने का प्रयास कर रहे थे। चाेरी का प्रयास कर रहे एक आरोपी ने 35 वर्षीय राममिलन साहू पर धारदार हथियार से वार कर दिया था। घायल राममिलन की मौत हो गई। ग्रामीणों ने एक आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया, वहीं दूसरे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
विधायक ने दिया आर्थिक मदद का आश्वासन-
चक्काजाम स्थल स्थल पर पहुंचे परासिया विधायक सोहन वाल्मिक ने पीड़ित परिवार को एक लाख रुपए सहयोग राशि देने का आश्वासन दिया। वहीं एसडीएम ने भी हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इसके बाद आंदोलन समाप्त हुआ।
दो आरोपी पुलिस गिरफ्त में, तीसरे की तलाश जारी-
डीएसपी जितेन्द्र जाट ने बताया कि दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिनों की रिमांड पर लिया गया है। एक आरोपी को गांव वालों ने पकड़ लिया था और नर्मदापुरम के बरेली-पिपरिया भागने का प्रयास कर रहे एक आरोपी को माहुलझिर थाना क्षेत्र में पकड़ा गया है। आरोपियों से अन्य मामलों का खुलासा होने की संभावना है। घटना स्थल से फरार तीसरे आरोपी की तलाश में पुिलस दबिश दे रही है।
Created On :   2 Sept 2025 5:29 PM IST