- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- अंधे हत्याकांड का खुलासा, दामाद ने...
Chhindwara News: अंधे हत्याकांड का खुलासा, दामाद ने गला घोंटकर की थी महिला की हत्या

- पुलिस ने इस अंधे हत्याकांड का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Chhindwara News: नवेगांव थाना क्षेत्र के भतोडिय़ा खुर्द में 14 मई को एक महिला का शव मिला था। मृतका की पहचान सुमरतीबाई दर्शमा के रूप में हुई थी। पुलिस ने इस अंधे हत्याकांड का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका आरोपी की मौसेरी सास लगती है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि 45 वर्षीय सुमरती पति स्व. बंशीलाल दर्शमा का शव 14 मई को भतोडिय़ा खुर्द में मिला था। संदेह के आधार पर उसकी बहन की बेटी के पति भतोडिय़ा खुर्द निवासी 25 वर्षीय चन्नूलाल पिता कुंवर सिंह शीलू को पकड़ा गया था।
पूछताछ में चन्नूलाल ने बताया कि मौसरी सास द्वारा पत्नी को छोडक़र उसे पत्नी बनाकर रखने के लिए दबाव बना रही थी। वह गांव में उसे बदनाम कर फंसाने की धमकी दे रही थी। इससे परेशान होकर आरोपी ने सुमरती का गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी चन्नूलाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम-
हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम में थाना प्रभारी महेन्द्र शाक्य, जुन्नारदेव टीआई राकेश बघेल, एएसआई लखनलाल सरयाम, प्रधान आरक्षक सीताराम नर्रे, जयप्रकाश सैय्याम, आरक्षक सोनू, रूमन ङ्क्षसह, श्यामलाल, रामकिशोर, अरुण, रूपेश शामिल है। एसपी अजय पांडे ने टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।
Created On :   17 May 2025 1:15 PM IST