- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- चोरी का चावल खरीदने वाले...
Chhindwara News: चोरी का चावल खरीदने वाले व्यापारियों को भी बनाया आरोपी

- टनी से बोरगांव के लिए 40 टन चावल
- चोरी का चावल खरीदने वाले व्यापारियों को भी बनाया आरोपी
Chhindwara News: कटनी से बोरगांव के लिए 40 टन चावल लेकर निकला एक ट्रक चालक रास्ते में 5 टन 800 किलोग्राम चावल बेचकर फरार हाे गया था। इस मामले में पुलिस ने चालक और कंडेक्टर को पकड़ा था। पूछताछ में सामने आया कि आराेपियों ने चावल चौरई के व्यापारियों को बेचा था। पुलिस ने दो व्यापारियांे को इस मामले मंे आरोपी बनाया है।
थाना प्रभारी महेन्द्र भगत ने बताया कि ट्रक चालक सीधी निवासी राजकुमार साहू और कंडेक्टर कटनी से 40 टन चावल लेकर बोरगांव गुलशन फैक्ट्री के लिए निकले थे। आरोपियांे ने 1 लाख 45 हजार रुपए कीमत की 116 कट्टी चावल ट्रक से निकालकर चौरई के व्यापारी दीपक जैन को बेच दिए थे। दीपक ने चोरी का यह चावल व्यापारी तारण जैन को बेचा था। आरोपी राजकुमार की गिरफ्तारी के बाद इन दोनों व्यापारियों को सहआरोपी बनाया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 316 (2) के तहत मामला दर्ज किया है।
Created On :   8 Aug 2025 2:37 PM IST