Chhindwara News: चोरी का खुलासा, बाइक की डिक्की से नकदी उड़ाने वाला आरोपी धराया

चोरी का खुलासा, बाइक की डिक्की से नकदी उड़ाने वाला आरोपी धराया
  • 1 लाख 15 हजार रुपए नकद, बाइक और मोबाइल जब्त
  • आरोपी ने परासिया में पत्नी व सास के साथ मिलकर इसी तरह की एक वारदात की थी।
  • अज्ञात चोर बाइक की डिक्की का लॉक तोडक़र नकदी उड़ा ले गया था।

Chhindwara News: दमुआ में बाइक की डिक्की से 1 लाख 10 हजार रुपए चोरी का मामला सामने आया था। पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से नकदी जब्त की गई है। आरोपी ने परासिया में पत्नी व सास के साथ मिलकर इसी तरह की एक वारदात की थी। उस वारदात की नकदी भी आरोपी से जब्त की गई है। इस तरह दोनों प्रकरणों के 1 लाख 15 हजार रुपए नकद जब्त किए गए है।

पुलिस ने बताया कि 5 मई को बलदेव वानखेड़े ने एसबीआई बैंक से 1 लाख 10 हजार रुपए निकालकर बाइक की डिक्की में रखे थे। बैंक से निकलने के बाद वह बाजार में खरीदी के लिए रुका था। इस दौरान अज्ञात चोर बाइक की डिक्की का लॉक तोडक़र नकदी उड़ा ले गया था। पुलिस ने संदेह के आधार पर राजगढ़ के ग्राम काडिया निवासी संजय भानेरिया को पकड़ा था। पूछताछ में संजय ने अपना जुर्म कबूल लिया है।

आरोपी से 74 हजार रुपए नकदी जब्त की गई। इसके अलावा 9 मई को संजय ने पत्नी और सास के साथ मिलकर परासिया में एक महिला के पर्स से 1 लाख 4 हजार रुपए चोरी किए थे। उस राशि के 41 हजार रुपए भी संजय से जब्त किए गए है, बाकी की रकम उसकी पत्नी और सास के पास है। परासिया पुलिस महिलाओं की तलाश कर रही है। आरोपी संजय से रुपए के अलावा बाइक और मोबाइल जब्त किया गया है।

आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम

चोरी के आरोपी संजय भानेरिया को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी आशीष धुर्वे, एसआई तरुण मरकाम, एएसआई शैलेष ठाकुर, आरक्षक सागर, भगवान, हनुमत मरावी, सुरजीत और साइबर से नितिन सिंह शामिल है।

Created On :   17 May 2025 1:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story