जिला अस्पताल,लैब के एसी बंद, तापमान बढऩे से जांच मशीन तोड़ रही दम

जिला अस्पताल,लैब के एसी बंद, तापमान बढऩे से जांच मशीन तोड़ रही दम

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल स्थित लैब इन दिनों गर्मी की तपन से जूझ रही है। दरअसल लैब के एयर कंडीशनर बंद होने से जांच मशीनों का तापमान बढ़ रहा है, जिसकी वजह से ब्लड संबंधी जांच नहीं हो रही है। जांच न होने से चिकित्सक मरीजों को बेहतर इलाज नहीं दे पा रहे है। मरीजों को सामान्य जांचों के लिए भी परेशान होना पड़ रहा है।

बताया जा रहा है कि लैब में रखी हाईटेक मशीनों का तापमान मेंटेन करना जरुरी है। एसी बंद होने से मशीनें गर्म होकर काम नहीं कर रही है। लैब स्टाफ ने एसी के सुधार के लिए अस्पताल प्रबंधन से पत्राचार किया है, लेकिन मेंटेनेंस समय पर नहीं किया जा रहा है। मशीनों के बंद होने पर लैब प्रबंधन द्वारा कुछ जरुरी जांचें पुरानी मशीनों से कराई जा रही है। इसके बाद भी व्यवस्था लडख़ड़ाई हुई है।

१२० प्रकार की जांचें प्रभावित-

जिला अस्पताल स्थित लैब में नई और हाईटेक मशीनों से १२० प्रकार की जांच होती है। तापमान बढऩे के साथ बंद पड़ी मशीनों से सभी जांच बंद है। पुरानी मशीनों की मदद से जैसे-तैसे जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि पुरानी मशीनों से जांच रिपोर्ट सही नहीं मिल रही है।

लैब में बन रही मारपीट की नौबत-

जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों द्वारा मरीजों को ओपीडी पर्ची पर ब्लड संबंधी जांच लिखी जा रही है। मरीज जब लैब में जांच कराने पहुंच रहे है तो मशीन बंद होने का हवाला देकर उन्हें लौटाया जा रहा है। ऐसी स्थिति में परेशान मरीज या उनके परिजनों द्वारा स्टाफ से अभद्रता की जा रही है। पिछले दिनों स्टाफ के साथ मारपीट की नौबत भी आ गई थी।

क्या कहते हैं अधिकारी-

एसी खराब होने की वजह से लैब का काम प्रभावित हुआ था। लैब के एसी का मेंटेनेंस करा दिया गया है। शनिवार सुबह से सभी जांचें दोबारा शुरू कर दी जाएगी।

- डॉ.एमके सोनिया, सिविल सर्जन

Created On :   10 Jun 2023 4:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story