छिंदवाड़ा जंक्शन: छुक-छुक के बाद चली एक्सप्रेस अब ट्रेनों की बढ़ेगी रफ्तार, पटरियों पर दौड़ेगी मेट्रो

छुक-छुक के बाद चली एक्सप्रेस अब ट्रेनों की बढ़ेगी रफ्तार, पटरियों पर दौड़ेगी मेट्रो

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। नई ट्रेनों की सौगात, पटरियों का विस्तार, अपडेट होता रेलवे स्टेशन और कई सौगातों के साथ रेलवे की सुविधाएं पिछला साल दे गया। इन पिछले सालों में रेलवे स्टेशन छिंदवाड़ा से चलने वाली छुक-छुक नैरोगेज की जगह एक्सप्रेस ट्रेन दौड़ रही है। पिछले साल रीवा, शहडोल, नागपुर जैसी कई एक्सप्रेस गाडिय़ों की सौगात मिल चुकी है। अब नए साल में ट्रेनों की रफ्तार और पहले से घोषित हो चुकी मेट्रों ट्रेन का इंतजार रहेगा। वैसे तो रेल सुविधाओं के नाम पर बीता साल बेहतर रहा है, लेकिन इस साल भी नए प्रोजेक्टों की लाइन लगी है, जिसका इंतजार रहेगा। इन सभी में सबसे ज्यादा अपडेट होने वाला रेलवे स्टेशन होगा।

नए साल में इनका रहेगा इंतजार

रफ्तार: छिंदवाड़ा से परासिया के बीच ९० किमी प्रति घंटे की र$फ्तार से ट्रेन चलाए जाने की अनुमति मिलने के बाद सारी प्रक्रिया हो चुकी है, लेकिन इसे शुरू नहीं किया गया है। ऐसा ही कुछ छिंदवाड़ा से इतवारी के बीच हुए सीआरएस के बाद इसकी स्पीड को बढ़ाने का मामला है जो इस साल मिलेगा।

विस्तार: मैमू ट्रेन आमला से छिंदवाड़ा चल रही है, जिसे चौरई छिंदवाड़ा के बीच चलाए जाने का इंतजार है।

प्रस्ताव: इस बार नई टे्रनों में चित्रकूृट एक्सप्रेस लखनऊ जबलपुर के बाद छिंदवाड़ा तक बढ़ाए जाने का प्रस्ताव है, जिसकी स्वीकृति मिलना है। इसके अलावा सेवाग्राम ट्रेन भी प्रस्तावित है।

कनेक्टिविटी: छिंदवाड़ा से नागपुर के बीच गेज कन्वर्जन के बाद ट्रेन चल रही है। इसके बाद अब इस ट्रेन का आगे बढ़ाया जाता है तो नई कनेक्टिविटी के बाद अंबाला कैंट लुधियाना के बीच वाया अंबाला कैंट, चंडीगढ़, न्यू मोरिंडा, सानेहवाल, लुधियाना होकर कई नई प्रमुख ट्रेन जुड़ सकती है।

स्टेशन: अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशन के सुधार कार्य और अन्य सुविधाओं के साथ बनाए जाने की स्वीकृति मिल गई है जो नए साल में बनकर तैयार हो जाएगा।

Created On :   2 Jan 2024 12:17 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story