पांच मौत, सडक़ हादसे में तीन लोगों की मौत और टांके में गिरी महिला ने तोड़ा दम

पांच मौत, सडक़ हादसे में तीन लोगों की मौत और टांके में गिरी महिला ने तोड़ा दम

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। मोहखेड़ के एक युवक को गुरुवार को परिजन बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल लेकर लाए। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूसरी घटना खमारपानी चौकी की है। यहां एक बाइक सवार ने युवक को टक्कर मार दी थी। घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई। तीसरी घटना कुंडीपुरा के बोरिया की है। यहां पानी में डूबने से एक महिला ने दम तोड़ दिया। चौथी घटना सिंगोड़ी के ग्राम गुरैया की है। यहां दो मोटर साइकिलों की टक्कर में एक अधेड़ की मौत हो गई। पांचवीं घटना रावनवाड़ा की है। यहां एक तेज रफ्तार वाहन ने एक युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई। सभी प्रकरणों में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

बेहोशी की हालत में लाए अस्पताल, मौत-

अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि मोहखेड़ के माण्डखापा निवासी २९ वर्षीय कृष्णा कुमार पिता हरिचंद साहू को गुरुवार को परिजन बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल लाए थे। जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को परिजनों ने बताया कि परिवार परामर्श केन्द्र से लौटने के बाद कृष्णा ने घबराहट और सीने में तकलीफ की समस्या बताई थी। इसके बाद वे कृष्णा को लेकर अस्पताल पहुंचे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बाइक की टक्कर से घायल युवक की मौत-

पुलिस ने बताया कि बिछुआ के खमारपानी निवासी ३५ वर्षीय गजानंद पिता चेन ङ्क्षसह बट्टी ७ जून को घर से बाल कटाने निकला था। खमारपानी चौकी के सामने उसे बाइक सवार ने टक्कर मार दी थी। परिजन गजानंद का निजी अस्पताल में इलाज करा रहे थे। गुरुवार को हालत बिगडऩे पर उसे जिला अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दुपहिया वाहनों की टक्कर, अधेड़ की मौत-

सिंगोड़ी चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र कुसराम ने बताया कि बांकामुकासा निवासी ५२ वर्षीय कोमल चंद्रवंशी बाइक से पिपरिया की ओर जा रहा था। ग्राम गुरैया में एक बाइक सवार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रुप से घायल कोमल चंद्रवंशी की मौत हो गई। आरोपी बाइक चालक के खिलाफ धारा २७९, ३०४ ए के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अज्ञात वाहन की टक्कर से मजदूर की मौत

पुलिस ने बताया कि आमाढाना रावनवाड़ा निवासी 35 वर्षीय मोहन उईके की सडक़ हादसे में मृत्यु हो गई। दैनिक मजदूर मोहन गुरुवार शाम को घर से निकला था जो वापस नहीं लौटा। बीजी साइडिंग बाइपास चौक से लगे पेट्रोल पंप के समीप किसी अज्ञात वाहन ने मोहन को टक्कर मार दी थी। शुक्रवार सुबह राहगीरों ने मोहन उईके को मृत अवस्था में सडक़ किनारे देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ धारा 304-ए, 279 के तहत मामला दर्ज किया है।

पानी के टांके में गिरी महिला ने तोड़ा दम-

कुंडीपुरा पुलिस ने बताया कि बोरिया निवासी ५८ वर्षीय सुलोचना पति रूपलाल यादव रोजाना की तरह शुक्रवार सुबह घर में बने टांके से पानी निकाल रही थी। इस दौरान सुलोचना का पैर फिसलने से वह टांके में गिर गई थी। पानी में डूबने से महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतका के परिजन पोस्टमार्टम न कराने पर अड़े थे। अस्पताल में काफी देर तक इसको लेकर हंगामा चलता रहा। हंगामे की सूचना पर अस्पताल चौकी और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस की समझाइश के बाद परिजन पीएम के लिए तैयार हुए। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है।

Created On :   10 Jun 2023 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story