छिंदवाड़ा: अचानक पांढुर्ना पहुंचे पूर्व सीएम चौहान, कहा मैं ओरछा में पूजन कार्य करुंगा

अचानक पांढुर्ना पहुंचे पूर्व सीएम चौहान, कहा मैं ओरछा में पूजन कार्य करुंगा
  • अचानक पांढुर्ना पहुंचे पूर्व सीएम चौहान, कहा मैं ओरछा में पूजन कार्य करुंगा
  • चर्चा के दौरान स्थानीय लोगों ने कामठीकलां जलाशय बनाने की मांग रखी

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा/पांढुर्ना। शनिवार की शाम को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अचानक पांढुर्ना के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पहुंचे। यहां उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि मैं आगामी 22 जनवरी को ओरछा में पूजन कार्य करूंगा। चर्चा के दौरान स्थानीय लोगों ने कामठीकलां जलाशय बनाने की मांग रखी। इस पर उन्होंने स्पष्ट किया कि मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि कामठीकलां जलाशय बनें।

पूर्व सीएम चौहान अपने व्यक्तिगत प्रवास के तहत नागपुर से भोपाल की ओर लौट रहे थे। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी साधना सिंह और कुछ अन्य पारिवारिक सदस्य मौजूद रहे। उनके पांढुर्ना बाइपास से गुजरने की सूचना मिलने पर भाजपा जिला अध्यक्ष वैशाली महाले सहित दर्जनों कार्यकर्ता बाईपास पर पहुंचे। यहां जिला अध्यक्ष ने पूर्व सीएम से निवेदन कर पांढुर्ना शहर में चलकर जलपान ग्रहण करने का आग्रह किया। उनके निवेदन पर पूर्व सीएम रेस्ट हाउस पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मिले। यहां सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनसे चर्चा कर सेल्फी ली।

यह भी पढ़े -कलेक्टर-एसपी से मिले कांग्रेस के ६ विधायक, झुर्रे विवाद की उच्च स्तरीय जांच व भाजपा जिला अध्यक्ष पर प्रकरण दर्ज मांग रखी

Created On :   21 Jan 2024 5:24 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story