गांजा तस्करी, दस किलो गांजे के साथ पकड़ा बाइक सवार

गांजा तस्करी, दस किलो गांजे के साथ पकड़ा बाइक सवार

डिजिटल डेस्क, पांढुर्ना/छिंदवाड़ात्न। पांढुर्ना पुलिस ने बुधवार को बाइपास पर घेराबंदी कर एक बाइक सवार संदेही को दबोचा। तलाशी के दौरान उसके पास से १० किलोग्राम गांजा मिला। आरोपी राजस्थान के लंका तलई का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि बाइक सवार एक गांजा तस्कर बाइपास से होकर गुजरने वाला है। इस सूचना पर पुलिस ने बाइपास पर घेराबंदी कर रखी थी। संदेही के पास आते ही पुलिस टीम ने आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी राजस्थान के झालावाड़ के सुकेत थाना क्षेत्र के ग्राम लंका तलई निवासी विष्णु पिता प्रभुलाल पंचाल को गिरफ्तार किया है। आरोपी से दस किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा ८/२० के तहत मामला दर्ज किया गया है।

कार्रवाई करने वाली टीम : गांजा तस्कर की धरपकड़ करने वाली टीम में एसडीओपी रोहित लखारे, टीआई राकेशसिंह बघेल, एसआई पीएल उईके, योगिता उईके, प्रधान आरक्षक अरविंद तिवारी, आरक्षक अनुरोध सिंह शामिल है।

Created On :   18 May 2023 3:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story