अवैध रेत कारोबारियों ने युवक को पीटा, युवक ने लगाई फांसी

अवैध रेत कारोबारियों ने युवक को पीटा, युवक ने लगाई फांसी

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा/परासिया। न्यूटन चिखली की पगारा पंचायत के मैनावाड़ी में एक युवक ने ५ जून की रात फांसी लगाकर जान दे दी थी। आत्महत्या की जांच में सामने आया कि युवक से रेत के अवैध कारोबारियों ने युवक से मारपीट की थी। मारपीट से दुखी युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी थी। मर्ग जांच और परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

न्यूटन चौकी प्रभारी एफएस मरकाम ने बताया कि मैनावाड़ी निवासी ३५ वर्षीय रज्जू पिता जग्गू कहार पेंच नदी के किनारे रेत में तरबूज और डंगरे की खेती करता था। वहीं दूसरी ओर बरारिया निवासी ४१ वर्षीय रामकुमार पिता मान सिंग, ३८ वर्षीय सुरेन्द्र कुमरे और २१ वर्षीय राहुल उईके पेंच नदी से रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन करते थे। तीनों आरोपियों ने रज्जू की खेती वाले स्थान से भी रेत का अवैध खनन कर लिया था। रज्जू ने इसका विरोध करते हुए तीनों से हर्जाने की मांग की थी। ५ जून की रात रामकुमार, सुरेन्द्र और राहुल ने रज्जू के साथ मारपीट की थी। आरोपियों से बचकर भागे रज्जू ने मां के घर में छिपने का प्रयास किया था तो आरोपियों ने घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की थी। जिसके बाद से रज्जू काफी भयभीत और दुखी था। गत सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात रज्जू पिता जग्गू कहार ने फांसी लगाकर जान दे दी थी। जांच के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 458, 306, 34 के तहत मामला दर्ज किया है।

Created On :   9 Jun 2023 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story