शहर की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में तेंदुआ...हिरण का पीछा करते हुए घर में घुसा, शिकार के बाद घसीटकर ले गया शव

- पूरे क्षेत्र में पसरा सन्नाटा, मुनादी कर घर से बाहर नहीं निकलने की दी हिदायत

छिंदवाड़ा। अब तक शहर से लगे परासिया रोड स्थित वानिकी अनुसंधान केन्द्र के बाद अब वन्यप्राणी तेंदुए ने शहर में दस्तक दी है। गुरूवार सुबह तकरीबन साढ़े तीन बजे के आसपास शिकार के लिए हिरण का पीछा करते हुए तेंदुआ वीआईपी रोड स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले नीलकंठ मोहगांवकर के निवास के पिछले हिस्से में पहुंच गया। शहर की घनी आबादी में तेंदुए के मूवमेंट से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। गुरूवार सुबह साढ़े तीन बजे हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पार्षद शोभना संतोष राय के निवास के ठीक पीछे वाली गली में रहने वाले नीलकंठ मोहगांवकर के निवास में हिरण का पीछा करते हुए तेंदुए ने बाउंड्रीवाल फांदकर शिकार किया। इतना हीं नहीं तेंदुए ने हिरण का शिकार करने के बाद बाउंड्रीवाल से तकरीबन सौ फीट तक घसीटकर शव ले गया। इस पूरे घटनाक्रम को घर के लोगों ने देखा है। तेंदुए के रिहाइशी इलाके में होने के कारण पूरे क्षेत्र में दिन में ही सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं वन विभाग की टीम ने मुनादी करते हुए लोगों को शाम को नहीं निकलने की अपील की है। रेंजर पंकज शर्मा का कहना है कि गुरूवार सुबह हमें हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी श्री मोहगांवकर के निवास में तेंदुए के द्वारा हिरण का शिकार की सूचना मिली है। हिरण का पोस्र्टमार्टम कराया है। क्षेत्र में मुनादी कराई जा रही है और टीम लगातार गश्ती कर रही है। दिन भर तेंदुए का मूवमेंट नहीं मिला है।

अब भी आसपास ही है तेंदुआ

पूर्व वनमंडल छिंदवाड़ा रेंज के अंतर्गत आने वाले हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में तेंदुए के हिरण का शिकार करने के बाद अब भी आसपास रहने की संभावना जताई जा रही है। वन अधिकारियों की माने तो जिस जगह पर शिकार हुआ है इससे लगे हुए वार्ड ४७ प्रियदर्शनी कॉलोनी के पास मक्का के खेत और झाडिय़ां है जिसमें तेंदुए के छुपे होने की संभावना जता रहे है।

Created On :   24 Aug 2023 6:26 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story