तेज हवाओं के साथ जिले में झमाझम बारिश, नहीं तप रहा नौतपा, बारिश ने गिराया अधिकतम पारा

तेज हवाओं के साथ जिले में झमाझम बारिश, नहीं तप रहा नौतपा, बारिश ने गिराया अधिकतम पारा

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। जिले में मौसम में लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहा है। एक साथ कई वेदर सिस्टम सक्रिय होने से तेज हवाओं के साथ जिलेभर में बारिश शुरू हो गई है। शनिवार को दो तीन विकासखंड में बारिश होने के बाद रविवार को दोपहर बाद फिर आंधी तुफान का असर देखा गया। जिला मुख्यालय सहित अमरवाड़ा, हर्रई, चौरई, मोहखेड़, तामिया व कोयलांचल में आंधी के साथ बारिश दर्ज होने से अधिकतम तापमान में गिरावट आ गई। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को दिन का पारा ३९.५ डिग्री दर्ज किया गया। विशेषज्ञों के मुताबिक सोमवार को भी जिले में तेज हवाओं के साथ कहीं कहीं बारिश दर्ज हो सकती है।

रात का पार २२.६ डिग्री दर्ज

जिले में बारिश व ओलावृष्टि होने से रात का पारा भी प्रभावित हो गया है। शनिवार को न्यूनतम पारा २२.६ डिग्री दर्ज किया गया। बीते तीन दिनों में रात के तापमान में भी लगातार गिरावट आ रही है।

आंधी तूफान से गिरे दर्जनों पेड़, टूटे बिजली पोल

हर्रई विकासखंड के ग्राम गौरपानी में रविवार को तेज हवाओं ने एक दर्जन से अधिक पेड़ों को जमीदोज कर दिया। वहीं बिजली के पोल कहीं तिरझे तो कहीं टूट गए। आंधी के चलते छतों पर लगी सीमेंट सीट, टीन शेड व कवेलु उड़ गए। बाजार स्थल में मेन रोड के समीप लगा बरगद का पेड़ घर पर गिर गया। मकान में कोई हताहत नहीं हुआ है। वहीं बिजली पोल टूटने से ग्राम सहित आसपास के क्षेत्रों की बिजली व्यवस्था ठप हो गई।

बाजार हुआ अस्त व्यस्त

अमरवाड़ा विकासखंड में रविवार को तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश दर्ज की गई। लगातार हो रही बारिश ने बढ़ते तापमान पर बे्रक लगा दिया है। रविवार को आंधी के साथ बारिश होने से सप्ताहिक बाजार में व्यापारियों के बीच अफरा तफरी का महौल रहा। वहीं जुन्नारदेव में आधा घंटे चली तेज आंधी ने बाजार अस्त व्यस्त कर दिया। इस दौरान सडक़ों पर धूल उडऩे से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

Created On :   29 May 2023 12:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story