- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- अब जागा प्रबंधन, वार्डों के स्टोर...
अब जागा प्रबंधन, वार्डों के स्टोर में रखे कूलर निकलवाएं, मेडिकल कॉलेज प्रबंधन से भी दिए जा रहे नए कूलर

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल में भर्ती मरीज भीषण गर्मी में परेशान हो रहे है। रविवार को गर्मी से हलाकान मरीजों की समस्या दैनिक भास्कर में प्रकाशित होने के बाद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल प्रबंधन जागा है। सीएस और आरएमओ ने सभी वार्डों के स्टोर में रखे कूलर बाहर निकलवाएं है। इंचार्ज सिस्टरों को निर्देश दिए है कि स्टोर में रखे कूलर बाहर निकाले जाए। कूलरों के मेंटेनेंस के बाद उन्हें वार्ड में लगाए जाएंगे।
आरएमओ डॉ.संजय राय ने बताया कि सभी वार्डों के लिए कूलर अलार्ट है। पुराने होने की वजह से कूलरों का मेंटेनेंस होना है। सभी इंचार्ज सिस्टरों को निर्देश दिए गए है कि वे अपने वार्डों के कूलर निकाल लें। जिन वार्डों के कूलर निकले है उनका मेंटेनेंस कार्य किया जा रहा है। फिलहाल एसएनसीयू और शिशु वार्ड में नए कूलर लगाए गए है। सोमवार को अन्य वार्डांे में कूलर लगाए जाएंगे।
मेडिकल कॉलेज से मिले नए कूलर-
मेडिकल कॉलेज स्टोर से जिला अस्पताल के लिए रविवार को आठ नए कूलर दिए गए है। सोमवार को और नए कूलर दिए जाएंगे। बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल के पास नई खरीदी के लिए फंड नहीं है। इस वजह से नए कूलरों की खरीदी नहीं की जा रही है। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन अपने फंड से वार्डों के लिए नए कूलरों की खरीदी कर रहा है।
बिजली बंद, इमरजेंसी सेवाएं रही प्रभावित-
विद्युत वितरण कंपनी द्वारा मेंटेनेंस कार्य के लिए रविवार को जिला अस्पताल की विद्युत सप्लाई बंद की गई थी। पूर्व सूचना के चलते प्रबंधन ने जनरेटर के लिए डीजल की व्यवस्था बनाई थी लेकिन इसके बाद भी कई बार बिजली बंद हुई। बीच में कई बार जनरेटर बंद होने के दौरान इमरजेंसी यूनिट में मरीजों को इलाज देने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरी ओर कई वार्डों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रही। बताया जा रहा है कि सुबह ८ बजकर १५ मिनट से ९ बजे तक जनरेटर चलाया गया। इसके बाद १०.३० से ११.३० बजे तक जनरेटर चलाया गया था।
Created On :   22 May 2023 2:10 PM IST












