- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- पिस्टल मामला, महाराष्ट्र और केवलारी...
पिस्टल मामला, महाराष्ट्र और केवलारी में पुलिस ने मारी रेड

छिंदवाड़ा पुलिस ने सोमवार को फ्रेंड्स कॉलोनी के एक मकान में दबिश देकर यहां से १२ देशी पिस्टल और १० कारतूस जब्त किए थे। यहां से मूलत: बालाघाट निवासी ३८ वर्षीय कमलेश उर्फ बाबा पिता जयचंद पटले को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
पूछताछ के बाद पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस की मदद से बुलढाना और देहात थाना क्षेत्र के केवलारी में दबिश दी थी। पुलिस जिन आरोपियों की तलाश कर रही है वे पिस्टल बिकवाने में कमलेश की मदद करते थे। पुलिस ने बताया कि कमलेश ने पूछताछ में बताया कि महाराष्ट्र के बुलढाना और केवलारी के दो साथियों के साथ मिलकर वह पिस्टल बेचा करता था।
बुधवार को महाराष्ट्र पुलिस की मदद से बुलढाना में दबीश दी गई, लेकिन आरोपी फरार था। इसी तरह देहात पुलिस ने केवलारी के एक आदतन अपराधी के घर छापेमारी की थी। वह भी नहीं मिला। पूछताछ में सामने आया कि उक्त आरोपी पिछले दो माह से घर से गायब है। उक्त बदमाश चौरई थाने में दर्ज एक मामले में भी आरोपी था।
Created On :   18 May 2023 3:52 PM IST