लूट के दो मामलों का खुलासा, बैतूल के निकले लुटेरे, गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार

लूट के दो मामलों का खुलासा, बैतूल के निकले लुटेरे, गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार

छिंदवाड़ात्न कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के मुल्लू बाबा मंदिर के समीप ७ मई को बाइक सवार बदमाशों ने महिला के गले से सोने का हार लूट लिया था। दूसरी वारदात ८ मई को पांडे नर्सिंग होम के समीप हुई थी। यहां बाइक सवार बदमाश महिला के गले से चेन लूटकर फरार हो गए थे। दोनों वारदात बैतूल की गैंग के तीन बदमाशों ने की थी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी संजीव उईके ने बताया कि चंदनगांव निवासी नीलम विश्वकर्मा ७ मई की दोपहर पति अशोक विश्वकर्मा के साथ दुपहिया से शादी में शामिल होने सारना जा रही थी।

मुल्लू बाबा मंदिर के समीप बाइक सवार बदमाशों ने नीलम के गले से लगभग १ लाख ५० हजार रुपए कीमत का हार लूट लिया था। ८ मई को बाजार जा रही बरारीपुरा निवासी शोभा जैन के गले से ९० हजार रुपए कीमत की चेन बदमाशों ने लूट ली थी। पुलिस ने इन वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी बैतूल के हमलापुर माझी नगर निवासी १९ वर्षीय पंकज पिता पप्पू कड़वे, बैतूल निवासी २२ वर्षीय करन पिता बादल रैकबार और बैतूल के चुन्नीढाना निवासी १९ वर्षीय हरषू उर्फ हर्षवर्धन पिता राजेन्द्र धुर्वे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम ने तीन आरोपियों की गिरफ्तारी कर लूटा गया हार और चेन बरामद कर ली है।

पीडि़त महिलाओं ने माना पुलिस का आभार

पुलिस कंट्रोल रूम में बुधवार शाम लूट का खुलासा किया गया। इस दौरान प्रार्थी नीलम विश्वकर्मा और शोभा जैन ने आरोपियों की गिरफ्तारी और उनका हार व चेन बरामद करने पर पुलिस टीम को पुष्पगुच्छ भेंट कर धन्यवाद दिया।

आरोपियों की गिरफ्तारी करने वाली टीम

लुटेरों की गिरफ्तारी करने वाली टीम में टीआई सुमेर सिंह जगेत, कुंडीपुरा थाना प्रभारी महेन्द्र भगत, प्रआर शिवकरण पांडे, शैलेन्द्र मरकाम, आरक्षक आदित्य रघुवंशी, अबरार खान, युवराज रघुवंशी, सागर मर्सकोले, रामकुमार जाटव, नरेन्द्र सनोडिया शामिल है। टीम को एसपी द्वारा नकद राशि से पुरुस्कृत किया जाएगा।

Created On :   18 May 2023 3:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story