शराबबंदी को बरकरार रखने ग्रामीणों ने की विक्रेताओं की गांवबंदी

शराबबंदी को बरकरार रखने ग्रामीणों ने की विक्रेताओं की गांवबंदी
बामनपेठ वासियों ने ग्रामसभा में लिया फैसला

डिजिटल डेस्क, चामोर्शी (गड़चिरोली)। शराब बंदी का कानून लागू होने के बाद भी गांव में लगातार बढ़ रही शराब बिक्री को रोकने के लिए तहसील के बामनपेठा गांव ने सख्त कदम उठाए हैं। सोमवार की शाम गांव के सामाजिक सभागृह में विशेष ग्रामसभा का आयोजन कर गांव में सक्रिय शराब विक्रेताओं की गांवबंदी करने का निर्णय लिया है। साथ ही संबंधितों को सरकारी लाभ से वंचित रहने का फैसला भी लिया गया। ग्रामीणों ने इस आशय प्रस्ताव पुलिस थाना समेत तहसील कार्यालय को भी पेश किया है। बता दें कि, तहसील का ग्राम बामनपेठ गांव शराब के लिए काफी मशहूर है। गांव में देसी, अंगरेजी समेत महुआ शराब धड़ल्ले से बेची जाती है। इस आशय की शिकायत प्राप्त होते ही पुलिस पटेल भाऊजी सिडाम, पेसा अध्यक्ष विट्ठल कन्नाके, प्रभाकर कन्नाके, ग्रापं सदस्य साईंनाथ कुलमेथे के नेतृत्व में सोमवार की शाम विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया। सभा में शराब विक्रेताओं की सूची तैयार कर संबंधितों के लिए गांव के दरवाजे बंद करने का निर्णय लिया गया। ग्रामसभा होने के बाद मंगलवार को ग्रामीणों ने यह प्रस्ताव पुलिस विभाग समेत तहसील कार्यालय को भी पेश किया है। ग्रामसभा के दौरान विजय कन्नाके, जानकीराम शेडमाके, दशरथ आत्राम, रावजी आत्राम, शैलेश शेडमाके, गोमा आत्राम, दिवाकर शेडमाके, वैशाली कन्नाके, मंगला कन्नाके, चंद्रकला सिडाम, अनिता कन्नाके, मीना कन्नाके, ज्योति कतलाम, शकुंतला शेडमाके समेत अन्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Created On :   31 May 2023 3:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story