दिभनावासियों ने एसडीपीओ कार्यालय पर दी दस्तक

आंदोलन की चेतावनी

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली । तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम दिभना में शराब बंदी का निर्णय लिया गया है। बावजूद इसके गांव में सक्रिय कुछ विक्रेताओं द्वारा धड़ल्ले से शराब की बिक्री की जा रहीं है। इस संदर्भ में गड़चिरोली पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो पायी है। इसी कारण संतप्त हुए गांव संगठन के पदाधिकारियों ने गड़चिरोली पहुंचकर उपविभागीय पुलिस अधिकारी कार्यालय पर दस्तक दी। इस समय ग्रामीणों ने शराब विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई न होने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष धरना आंदोलन करने की चेतावनी दी है। ज्ञापन में संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि, डेढ़ वर्ष पूर्व ग्रामीणों ने गांव में शराब बंदी का निर्णय लिया। कुछ दिनों तक शराब बंदी पर प्रभावी अमल किया गया। लेकिन वर्तमान में गांव में सक्रिय कुछ विक्रेताओं द्वारा धड़ल्ले से शराब की बिक्री की जा रही है। संबंधित शराब विक्रेताओं को संगठन ने नोटिस भी सौंपा है। बावजूद इसके शराब की बिक्री थमने का नाम नहीं ले रही है। गड़चिरोली शहर पुलिस ने संबंधित विक्रेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है। पुलिस द्वारा संबंधितों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी। फलस्वरूप गांव की शांति एवं सुव्यवस्था भंग होने लगी है। आगामी एक सप्ताह के भीतर शराब विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी तो, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष बेमियादी धरणा आंदोलन करने की चेतावनी ग्रामीणों ने दी है। इस समय गांव संगठन के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Created On :   9 May 2023 4:49 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story