तस्करी का जुगाड़: दोपहिया की टैंक में पेट्रोल की बजाए मिली शराब

दोपहिया की टैंक में पेट्रोल की बजाए मिली शराब
नई-नई तरकीब से कर रहे शराब ढुलाई

डिजिटल डेस्क,चामोर्शी (गड़चिरोली)। जिले में शराब बंदी का कानून लागू होने के बाद भी यहां सक्रिय शराब विक्रेताओं द्वारा बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी की जा रही है। इस कार्य में तस्कर विभिन्न प्रकार की तरकीबों का उपयोग भी कर रहे हैं। दोपहिया की टैंक में पेट्रोल के बजाए शराब भरकर तस्करी करने वाले 2 शराब विक्रेताओं को चामोर्शी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। कार्रवाई में शराब विक्रेताओं से हजारों रुपए की अंगरेजी शराब जब्त की गयी है।

गिरफ्तार आरोपियों में चंद्रपुर जिले के सावली तहसील के व्याहाड़ गांव निवासी तनु नानाजी पेंदाेरकर (31) और चामोर्शी निवासी अतुल बालकृष्ण बंसाेड (32) शामिल है। दोनों शराब विक्रेता पड़ोसी चंद्रपुर जिले से शराब की तस्करी करने की गुप्त जानकारी पुलिस को मिली। जानकारी के मिलते ही पुलिस ने शहर के आदिवासी लड़कों के छात्रावास के पास जाल बिछाया। इस समय दोनों आरोपियों को दोपहिया के साथ हिरासत में लिया गया। लेकिन वाहन में किसी तरह की शराब नहीं पायी गयी। पुलिस कर्मचारियों ने जब दोपहिया की पेट्रोल टैंक खोली तो उसमें शराब पायी गयी। इस समय पुलिस ने दोपहिया समेत हजारों रुपए की शराब जब्त कर ली। दोनों आरोपियों के खिलाफ महाराष्ट्र शराब बंदी कानून के तहत मामला दर्ज किया है। कार्रवाई थानेदार विजयानंद पाटील के मार्गदर्शन में की गयी।

Created On :   29 Dec 2023 9:10 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story