शीघ्र धान खरीदी शुरू न हुई तो चक्काजाम आंदोलन

शीघ्र धान खरीदी शुरू न हुई तो चक्काजाम आंदोलन
शेतकरी परिषद ने दी चेतावनी

डिजिटल डेस्क, कोरची (गड़चिरोली)। आगामी कुछ दिनों में खरीफ सीजन शुरू होनेवाला है। ऐसे में रबी सीजन का धान अब तक खरीदा नहीं जाने से किसानों को भारी आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ रहा है। खरीफ सीजन की फसल लेने बीज, खाद कैसे खरीदी करें, ऐसा सवाल किसानों के समक्ष निर्माण हो गया जिससे आदिवासी महामंडल, आदिवासी विविध कार्यकारी संस्था व सरकार तत्काल किसानों का धान खरीदें अन्यथा घर में सहेज कर रखे धान को राष्ट्रीय महामार्ग पर रख चक्काजाम आंदोलन किया जाएगा। ऐसी चेतावनी शेतकरी परिषद के अध्यक्ष नंदकिशोर वैरागडे ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि, जिले में आदिवासी उपयोजना क्षेत्र में सरकार समर्थन मूल्य पर धान खरीदी योजना चलाने अभिकर्ता के रूप में आदिवासी विकास महामंडल का चयन किया है किंतु प्रत्यक्ष धान खरीदी प्रक्रिया सब अभिकर्ता के रूप में आदिवासी विविध कार्यकारी सहकारी संस्था चला रहे हैं। संस्था द्वारा तहसील में अब तक धान खरीदी शुरू नहीं किए जाने से किसानों को धान बिक्री की प्रतीक्षा करनी पड़ रही है। वहीं आगामी कुछ दिनों में खरीफ सीजन की शुरुआत होनेवाली है। ऐसे में किसान खाद, बीज कैसे खरीदी करें। ऐसा सवाल पूछा जा रहा है। किसानों की समस्या की ओर ध्यान देकर सरकार तत्काल धान खरीदी केंद्र शुरू करें अन्यथा घर में सहेजकर रखे धान सड़क पर रख जक्काजाम आंदोलन करने की चेतावनी शेतकरी परिषद के अध्यक्ष नंदकिशोर वैरागडे ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।

Created On :   30 May 2023 3:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story