Gadchiroli News: एक शिक्षक आते ही नहीं, दूसरे दोपहर को शाला में ताला जड़ निकल जाते हैं घर

एक शिक्षक आते ही नहीं, दूसरे दोपहर को शाला में ताला जड़ निकल जाते हैं घर
  • पहली से 5 वीं तक की सिर्फ कक्षाएं लगती हैं
  • दैनिक भास्कर ने मौके पर देखे हालात

Gadchiroli News छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा से सटे कोरची तहसील के ग्राम नाड़ेकल की जिला परिषद प्राथमिक शाला पिछले दो दिनों से बंद होने की जानकारी सामने आयी है। इस शाला में 2 शिक्षक नियुक्त होकर इनमें से एक शिक्षक लगातार अनुपस्थित है। वहीं अन्य शिक्षक भी दोपहर 2 बजे के बाद स्कूल बंद कर अपने गांव की ओर निकल जाते हैं। लगातार दो दिनों से गांव की शाला बंद अवस्था में होने के बाद भी शिक्षा विभाग द्वारा संबंधितों के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसी कारण संतप्त नागरिकों ने अब शाला को ताला जड़ने की चेतावनी दी है।

दैनिक भास्कर संवाददाता ने मंगलवार 11 मार्च को नाड़ेकल गांव पहुंचकर स्थिति को जानने का प्रयास किया। इस समय भी गांव की शाला बंद अवस्था में दिखायी दी। इस शाला में पहली से 5 वीं तक की कक्षाएं होकर यहां कुल 9 विद्यार्थी शिक्षारत है। शिक्षा विभाग ने इस शाला के लिए 2 शिक्षकों को नियुक्त किया था। मात्र यहां कार्यरत शिक्षकों का न्यायालयीन आदेश के बाद अन्यत्र तबादला किया गया। इस बीच शिक्षा विभाग ने वसंत भैसोर नामक शिक्षक को प्रतिनियुक्ति पर इस शाला में नियुक्त किया। वहीं गणेशपुर शाला के शिक्षक दर्रो को भी इस शाला की जिम्मेदारी सौंपी। मात्र वसंत भैसारे ने अपनी तबीयत का कारण बताकर अब तक शाला का कार्य नहीं संभाला। वहीं अन्य शिक्षक भी दोपहर 2 बजे के बाद स्कूल बंद कर अपने घर की ओर रवाना हो जाते हैं। इस बीच सोमवार और मंगलवार को यह शाला लगातार दो दिनों से बंद होने की जानकारी नाड़ेकल के नागरिकों ने दी है।

स्कूल पर ताला लगाने की दी चेतावनी : शिक्षकों की लापरवाहपूर्ण कार्यप्रणाली के कारण यहां शिक्षारत विद्यार्थियों का लगातार शैक्षणिक नुकसान हो रहा है। इस कारण संतप्त हुए नागरिकों ने शाला को ताला जड़ने की चेतावनी दी है। वहीं शाला में नियमित शिक्षकों की नियुक्ति करने की मांग भी नागरिकों ने प्रस्तुत प्रतिनिधि के समक्ष की है।

Created On :   12 March 2025 4:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story